पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए 1 मार्च से शुरू होने वाले अरविंद केजरीवाल के आमरण अनशन को लेकर गोपाल राय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में गोपाल रहने इस आमरण अनशन के राजनीतिक रूप की एक तरह से स्वीकृति दे दी.
जनता को जागरुक करना लक्ष्य
ये पूछे जाने पर कि चुनाव से ऐन पहले इस तरह के अनशन को क्यों ना चुनावी तैयारी से जोड़ा जाए. गोपाल राय ने कहा कि हम तो कर ही रहे हैं की इसके जरिए हम चुनावी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें तो अब इस सरकार से कोई उम्मीद भी नहीं है और इस मुद्दे पर ये धोखेबाजी ही नहीं गद्दारी पर उतर आए हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि जनता को इस मुद्दे के प्रति जागरूक करें.
गोपाल राय ने यह भी कहा कि हम तो खुलेआम कह रहे हैं कि हम चुनावी तैयारी कर रहे हैं. इस आंदोलन का मकसद है लोगों को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर संगठित करना, सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी को जिताना और केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनाना.