ETV Bharat / state

ईडी के तथ्यों को लेकर जवाब दें केजरीवाल, आबकारी नीति से हुआ 2873 करोड़ का भ्रष्टाचार :बीजेपी - excise policy led to corruption

दिल्ली में आबकारी नीति के तहत हुए घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोर्ट में पेश किए गए तथ्यों (facts of ed) के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आक्रामक हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जवाब (kejriwal should answer) मांगा है.

ईडी के तथ्यों को लेकर जवाब दें केजरीवाल, आबकारी नीति से हुआ 2873 करोड़ का भ्रष्टाचार :बीजेपी
ईडी के तथ्यों को लेकर जवाब दें केजरीवाल, आबकारी नीति से हुआ 2873 करोड़ का भ्रष्टाचार :बीजेपी
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:52 PM IST

नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले कांग्रेस और उसके बाद आप पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के सेना का मनोबल गिराने वाले बयान को लेकर माफी न मांगे जाने को लेकर सवाल उठाया. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से न्यायालय में आबकारी नीति के तहत हुए घोटाले को लेकर पेश किए गए तथ्यों पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री से 3 सवाल भी पूछे.

सीएम केजरीवाल पर लगाए कई आरोप : नगर निगम चुनाव समाप्त हो गया है लेकिन दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और प्रदेश के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

माफी न मांगने पर राहुल गांधी को लताड़ा :प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि सेना का मनोबल तोड़ने को लेकर दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी को देश से माफी न मांगने को लेकर लताड़ा भी. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में बीते दिनों चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प की तस्वीरें सामने आने के बाद राहुल गांधी ने बयान दिया था कि भारतीय सैनिक पिट गए जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. उसके बाद कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में भारत सरकार की नीति में बदलाव हुआ है. जिसके बाद सीमा के आसपास इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्ड किया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय सेना को फ्री हैंड भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें : - दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला: इडी के चार्जशीट में कविता का नाम, दक्षिण के कई लोगों का जिक्र

आबकारी नीति से 2873 करोड़ का हुआ नुकसान :कांग्रेस के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली में शराब बिक्री की आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस पूरे घोटाले का किंगपिन बताने के साथ आप की दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की जांच में यह साफ हो चुका है कि दिल्ली को इस आबकारी नीति से 2873 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. इस पैसे का इस्तेमाल जनता के हित के लिए होना था लेकिन इससे आप नेताओं ने अपनी तिजोरी भरी है. निजी शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया, लगभग डेढ़ करोड़ के मोबाइल फोन नष्ट किए गए.

दक्षिण के नेताओं और शराब व्यापारियों से की गई सांठगांठ : प्रेस कांफ्रेंस में कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ईडी की ओर से न्यायालय मे पेश तथ्यों से दो बातें साफ हो गई हैं कि आप की दिल्ली सरकार और तेलंगाना के कुछ राजनेताओं एवं दक्षिण के कुछ बड़े शराब व्यापारियों के बीच सांठ-गांठ कर घोटाला किया गया है. वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 3 सवाल भी पूछे. पहला यह कैसे मुमकिन है कि बिना मुख्यमंत्री के राजनीतिक संरक्षण के विजय नायर एक्साइज विभाग के फैसले अदल-बदल करवाता रहा. दूसरा यह कैसे मुमकिन है कि 100 करोड़ से अधिक का लेन-देन विजय नायर को बिना राजनीतिक संरक्षण के कर जाए. तीसरा मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि विजय नायर तो आम आदमी पार्टी के चुनाव प्लानिंग विभाग का काम देखते हैं पर अब जब यह साफ हो गया है क विजय नायर खुद को एक्साइज विभाग का अधिकारी बता कर सौदे करते थे. इसे लेकर मुख्यमंत्री सफाई दें.

ये भी पढ़ें : - देश हित में रद्द की जाए भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी से मनसुख मंडाविया की अपील

नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले कांग्रेस और उसके बाद आप पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के सेना का मनोबल गिराने वाले बयान को लेकर माफी न मांगे जाने को लेकर सवाल उठाया. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से न्यायालय में आबकारी नीति के तहत हुए घोटाले को लेकर पेश किए गए तथ्यों पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री से 3 सवाल भी पूछे.

सीएम केजरीवाल पर लगाए कई आरोप : नगर निगम चुनाव समाप्त हो गया है लेकिन दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और प्रदेश के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

माफी न मांगने पर राहुल गांधी को लताड़ा :प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि सेना का मनोबल तोड़ने को लेकर दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी को देश से माफी न मांगने को लेकर लताड़ा भी. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में बीते दिनों चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प की तस्वीरें सामने आने के बाद राहुल गांधी ने बयान दिया था कि भारतीय सैनिक पिट गए जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. उसके बाद कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में भारत सरकार की नीति में बदलाव हुआ है. जिसके बाद सीमा के आसपास इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्ड किया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय सेना को फ्री हैंड भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें : - दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला: इडी के चार्जशीट में कविता का नाम, दक्षिण के कई लोगों का जिक्र

आबकारी नीति से 2873 करोड़ का हुआ नुकसान :कांग्रेस के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली में शराब बिक्री की आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस पूरे घोटाले का किंगपिन बताने के साथ आप की दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की जांच में यह साफ हो चुका है कि दिल्ली को इस आबकारी नीति से 2873 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. इस पैसे का इस्तेमाल जनता के हित के लिए होना था लेकिन इससे आप नेताओं ने अपनी तिजोरी भरी है. निजी शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया, लगभग डेढ़ करोड़ के मोबाइल फोन नष्ट किए गए.

दक्षिण के नेताओं और शराब व्यापारियों से की गई सांठगांठ : प्रेस कांफ्रेंस में कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ईडी की ओर से न्यायालय मे पेश तथ्यों से दो बातें साफ हो गई हैं कि आप की दिल्ली सरकार और तेलंगाना के कुछ राजनेताओं एवं दक्षिण के कुछ बड़े शराब व्यापारियों के बीच सांठ-गांठ कर घोटाला किया गया है. वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 3 सवाल भी पूछे. पहला यह कैसे मुमकिन है कि बिना मुख्यमंत्री के राजनीतिक संरक्षण के विजय नायर एक्साइज विभाग के फैसले अदल-बदल करवाता रहा. दूसरा यह कैसे मुमकिन है कि 100 करोड़ से अधिक का लेन-देन विजय नायर को बिना राजनीतिक संरक्षण के कर जाए. तीसरा मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि विजय नायर तो आम आदमी पार्टी के चुनाव प्लानिंग विभाग का काम देखते हैं पर अब जब यह साफ हो गया है क विजय नायर खुद को एक्साइज विभाग का अधिकारी बता कर सौदे करते थे. इसे लेकर मुख्यमंत्री सफाई दें.

ये भी पढ़ें : - देश हित में रद्द की जाए भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी से मनसुख मंडाविया की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.