नई दिल्ली: बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. इससे पहले गांधीनगर से AAP के विधायक अनिल बाजपेयी भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के बीजेपी में जाने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने उनके विधायकों के लगातार बीजेपी में शामिल होने के लिए सीधे पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया. केजरीवाल ने कहा कि 'मोदी जी बता दें कि वे और कितने विधायकों को खरीदने वाले हैं'.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मोदी जी राफेल की दलाली का पैसा विधायकों को खरीदने में लगा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा वो 40 विधायक पश्चिम बंगाल से खरीदने वाले हैं, अब ये बता दें कि दिल्ली से हमारे और कितने विधायकों को खरीदने वाले हैं.
बता दें पश्चिम बंगाल में चुनावी सभा के बीच पीएम मोदी ने कहा था कि ममता बनर्जी के 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लगातार निशाना साध रहे है. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने भी कहा था कि एक प्रधानमंत्री को ऐसा बयान शोभा नहीं देता.
बता दें, इससे पहले गांधीनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद अब देवेंद्र सहरावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्हें बीजेपी में शामिल कराते समय केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि और भी 4 विधायकों का आम आदमी पार्टी में दम घुट रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि देवेंद्र सहरावत बहुत पहले पार्टी से निलंबित किए जा चुके हैं.