ETV Bharat / state

'AAP ने गरीब लोगों के साथ किया विश्वासघात' - अवसरवादी नेता हैं केजरीवाल

दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने एक प्रेस वार्ता कर दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए है. प्रेस वार्ता में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल एक अवसरवादी नेता हैं.

बीजेपी प्रेस वार्ता etv bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 11:14 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और ऐसे में दिल्ली का चुनावी पारा तेज हो गया है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ चुनावी मैदान में मुद्दों के साथ उतरने की तैयारी शुरू कर दी है.

बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दिल्ली के सातों सांसद और राज्यसभा सदस्य अनधिकृत कॉलोनी के मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आए साथ ही सीएम केजरीवाल को उन्होंने राजनीतिक अवसरवादी बताया.


'AAP ने गरीब लोगों के साथ किया विश्वासघात'
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली की पिछली कांग्रेस व वर्तमान आम आदमी पार्टी सरकार पर अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले गरीब लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी ने हर बार चुनाव से पहले इन कॉलोनी के लोगों को नियमित करने का सपना दिखाया. लेकिन यह वादा कभी पूरा नहीं किया गया.

'सीएम ने जनता को किया गुमराह'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वे सत्ता में आए तो अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित कर देंगे. मगर केजरीवाल सरकार के असत्य, तिगड़मबाजी और धोखे का पर्दाफाश हो चुका है. चुनाव से पहले वोट हासिल करने के मंसूबे से केजरीवाल ने जनता को गुमराह किया.

'सीएम केजरीवाल हैं अवसरवादी'
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में प्रेस में कुछ झूठे बयान जारी कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के विचार के खिलाफ हैं. अगर बीजेपी केंद्र में फिर से सत्ता में आई तो अनधिकृत कॉलोनियों को गिरा देगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को राजनीतिक अवसरवादी की संज्ञा देते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली की त्रस्त जनता इस अराजकतावादी नेता को बेनकाब कर देगी.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और ऐसे में दिल्ली का चुनावी पारा तेज हो गया है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ चुनावी मैदान में मुद्दों के साथ उतरने की तैयारी शुरू कर दी है.

बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दिल्ली के सातों सांसद और राज्यसभा सदस्य अनधिकृत कॉलोनी के मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आए साथ ही सीएम केजरीवाल को उन्होंने राजनीतिक अवसरवादी बताया.


'AAP ने गरीब लोगों के साथ किया विश्वासघात'
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली की पिछली कांग्रेस व वर्तमान आम आदमी पार्टी सरकार पर अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले गरीब लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी ने हर बार चुनाव से पहले इन कॉलोनी के लोगों को नियमित करने का सपना दिखाया. लेकिन यह वादा कभी पूरा नहीं किया गया.

'सीएम ने जनता को किया गुमराह'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वे सत्ता में आए तो अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित कर देंगे. मगर केजरीवाल सरकार के असत्य, तिगड़मबाजी और धोखे का पर्दाफाश हो चुका है. चुनाव से पहले वोट हासिल करने के मंसूबे से केजरीवाल ने जनता को गुमराह किया.

'सीएम केजरीवाल हैं अवसरवादी'
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में प्रेस में कुछ झूठे बयान जारी कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के विचार के खिलाफ हैं. अगर बीजेपी केंद्र में फिर से सत्ता में आई तो अनधिकृत कॉलोनियों को गिरा देगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को राजनीतिक अवसरवादी की संज्ञा देते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली की त्रस्त जनता इस अराजकतावादी नेता को बेनकाब कर देगी.

Intro:नई दिल्ली. चुनावी वर्ष में दिल्ली की सत्ता में प्रचंड बहुमत से काबिज केजरीवाल सरकार के खिलाफ चुनाव मैदान में मुद्दों के साथ उतरने की शुरुआत भाजपा ने कर दी है. बृहस्पतिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिल्ली के सातों सांसद और राज्यसभा सदस्य अनधिकृत कॉलोनी के मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और केजरीवाल को उन्होंने राजनीतिक अवसरवादी बताया.


Body:चुनावी तैयारी में जुटी भाजपा इस बार अपने पक्ष में बने माहौल को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दिल्ली की सत्ता से दो दशक से भी अधिक समय से दूर रही भाजपा केजरीवाल सरकार को हटाने के लिए दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की दिशा में केजरीवाल सरकार की सुस्ती के मुद्दे को उठाया है. इसकी शुरुआत प्रेस वार्ता कर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने की और उन्होंने कहा कि दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन इस विषय पर अपनी बात रखेंगे.

भाजपा सांसद डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली की पिछली कांग्रेस व वर्तमान आम आदमी पार्टी सरकार पर अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले गरीब लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी ने हर बार चुनाव से पहले इन कॉलोनी के लोगों को नियमित करने का सपना दिखाया. लेकिन यह वादा कभी पूरा नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वे सत्ता में आए तो इन अनधिकृत को नियमित कर देंगे. मगर केजरीवाल सरकार के असत्य, तिगड़मबाजी और धोखे का पर्दाफाश हो चुका है. चुनाव से पहले वोट हासिल करने के मंसूबे से केजरीवाल ने जनता को गुमराह किया. लेकिन यह दुख का विषय है कि इन पार्टी ने अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र और 2015 चुनाव पूर्व एजेंडे में झूठे यह वादे को याद तक करना मुनासिब नहीं समझा.

पिछले 5 वर्षों में आप सरकार की निष्क्रियता के कारण लाखों लोगों को अनधिकृत कॉलोनियों में पानी, बिजली और साफ-सफाई जैसी सुविधाओं के बिना नारकीय स्थिति में मजबूरन जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बार-बार धोखा किया. अब दिल्ली की जनता को उनसे जवाब मांगना चाहिए. उन्होंने केजरीवाल से पूछा क्या अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की जिम्मेदारी नहीं है? उन्होंने अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की केंद्र सरकार की प्रक्रिया के बारे में केजरीवाल सरकार पर प्रचार करने का भी आरोप लगाया. ताकि लोगों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जा सके. भाजपा के अनुरोध पर भारत सरकार द्वारा एक समिति गठित किए जाने और इसकी सिफारिशों पर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किए जाने की कार्रवाई आम आदमी पार्टी ने झूठ और फरेब का परिचय देते हुए श्रेय लेने की कोशिश की.

हर्षवर्धन ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने हाल ही में प्रेस को कुछ झूठे और निराधार बयान जारी कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के विचार के खिलाफ है, और अगर भाजपा केंद्र में फिर से सत्ता में अनधिकृत कॉलोनियों को गिरा देगी. डॉ हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल की विश्वासघाती मनसा से भी आगाह किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की मासूम जनता को गुमराह करने में माहिर है. मुख्यमंत्री को राजनीतिक अवसरवादी की संज्ञा देते हुए डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जल्द ही दिल्ली की त्रस्त जनता इस अराजकतावादी नेता को बेनकाब कर देगी.

समाप्त, आशुतोष झा


Conclusion:
Last Updated : Sep 12, 2019, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.