नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और ऐसे में दिल्ली का चुनावी पारा तेज हो गया है. बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ चुनावी मैदान में मुद्दों के साथ उतरने की तैयारी शुरू कर दी है.
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दिल्ली के सातों सांसद और राज्यसभा सदस्य अनधिकृत कॉलोनी के मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आए साथ ही सीएम केजरीवाल को उन्होंने राजनीतिक अवसरवादी बताया.
'AAP ने गरीब लोगों के साथ किया विश्वासघात'
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली की पिछली कांग्रेस व वर्तमान आम आदमी पार्टी सरकार पर अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले गरीब लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी ने हर बार चुनाव से पहले इन कॉलोनी के लोगों को नियमित करने का सपना दिखाया. लेकिन यह वादा कभी पूरा नहीं किया गया.
'सीएम ने जनता को किया गुमराह'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वे सत्ता में आए तो अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित कर देंगे. मगर केजरीवाल सरकार के असत्य, तिगड़मबाजी और धोखे का पर्दाफाश हो चुका है. चुनाव से पहले वोट हासिल करने के मंसूबे से केजरीवाल ने जनता को गुमराह किया.
'सीएम केजरीवाल हैं अवसरवादी'
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में प्रेस में कुछ झूठे बयान जारी कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के विचार के खिलाफ हैं. अगर बीजेपी केंद्र में फिर से सत्ता में आई तो अनधिकृत कॉलोनियों को गिरा देगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को राजनीतिक अवसरवादी की संज्ञा देते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली की त्रस्त जनता इस अराजकतावादी नेता को बेनकाब कर देगी.