ETV Bharat / state

Kejriwal Bungalow Controversy: BJP का आरोप- एक करोड़ 42 लाख रुपए में खरीदे 22 TV

आवास के रेनोवेशन के मुद्दे पर घिरे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को BJP ने एक और आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि केजरीवाल ने अपने शीश महल के लिए एक-दो नहीं बल्कि पूरे 22 टीवी खरीदे, जिनकी कीमत 1.42 करोड़ रुपये है.

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:04 PM IST

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने आवास के रेनोवेशन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से निशाना साधा है. खुराना का कहना है कि केजरीवाल के घर में एक-दो नहीं, बल्कि 22 टीवी लगाए गए, जिसकी कुल कीमत 1.42 करोड़ रुपए है. जबकि, कोरियन कंपनी की तरफ से निर्धारित दाम इससे कम है.

खुराना ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल के ऐशोआराम की पराकाष्ठा है. उन्होंने अपने शीश महल के लिए एक-दो नहीं बल्कि पूरे 22 टीवी खरीदे. पहली बार 13 टीवी 85 इंच के, दूसरी बार पांच टीवी 55 इंच के और तीसरी बार चार टीवी 43 इंच के. कहा कि मैंने अपने सोर्सेस से पता किया है कि जो स्पेसिफिकेशन उसमें डाली गई है वह एक कोरियन कंपनी की है. उस कोरियन कंपनी की टीवी का दाम है तीन लाख 25 हजार रुपये. और आपने खरीदा कितने का है तो 10 लाख रुपये का एक टीवी.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest : क्या है कुश्ती संघ विवाद और क्यों धरने पर बैठे खिलाड़ी, एक क्लिक में समझें

अब अंदाजा लगा लीजिए कि आपने कितने करोड़ रुपये अपने अंदर किये हैं. यह तो आप ही बता पाएंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल जी आप तो कहते थे कि मैं बहुत ही सिंपल आदमी हूं. मैं 4 कमरों में भी रह लूंगा, लेकिन आप के शीश महल के अंदर 22-22 टेलीविजन हैं वह भी 85 इंच के. यह साफ दर्शाता है कि आप एक आम आदमी नहीं बल्कि बहुत ही खास आदमी बन चुके हैं. और आपकी जो ऐशो-आराम की जिंदगी है वह दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई लूट बनाई गई है. अपने आलीशान शीश महल का जवाब तो आपको जनता को देना होगा.

एक परिवार में माँ-बाप सहित 6 लोग रहते हों और घर में 22 टीवी लगे हों, इसे ऐशो-आराम और विलासिता ही तो कहेंगे. केजरीवाल जी को इससे क्या फर्क पड़ता है. कौन सा अपना पैसा है, जनता की गाढ़ी कमाई का है. केजरीवाल जी इसका जवाब दें.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: प्रदर्शन का छठा दिन, बृजभूषण शरण के आपराधिक मामलों का लगा पोस्टर, नीरज चोपड़ा आए समर्थन में

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने आवास के रेनोवेशन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से निशाना साधा है. खुराना का कहना है कि केजरीवाल के घर में एक-दो नहीं, बल्कि 22 टीवी लगाए गए, जिसकी कुल कीमत 1.42 करोड़ रुपए है. जबकि, कोरियन कंपनी की तरफ से निर्धारित दाम इससे कम है.

खुराना ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल के ऐशोआराम की पराकाष्ठा है. उन्होंने अपने शीश महल के लिए एक-दो नहीं बल्कि पूरे 22 टीवी खरीदे. पहली बार 13 टीवी 85 इंच के, दूसरी बार पांच टीवी 55 इंच के और तीसरी बार चार टीवी 43 इंच के. कहा कि मैंने अपने सोर्सेस से पता किया है कि जो स्पेसिफिकेशन उसमें डाली गई है वह एक कोरियन कंपनी की है. उस कोरियन कंपनी की टीवी का दाम है तीन लाख 25 हजार रुपये. और आपने खरीदा कितने का है तो 10 लाख रुपये का एक टीवी.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest : क्या है कुश्ती संघ विवाद और क्यों धरने पर बैठे खिलाड़ी, एक क्लिक में समझें

अब अंदाजा लगा लीजिए कि आपने कितने करोड़ रुपये अपने अंदर किये हैं. यह तो आप ही बता पाएंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल जी आप तो कहते थे कि मैं बहुत ही सिंपल आदमी हूं. मैं 4 कमरों में भी रह लूंगा, लेकिन आप के शीश महल के अंदर 22-22 टेलीविजन हैं वह भी 85 इंच के. यह साफ दर्शाता है कि आप एक आम आदमी नहीं बल्कि बहुत ही खास आदमी बन चुके हैं. और आपकी जो ऐशो-आराम की जिंदगी है वह दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई लूट बनाई गई है. अपने आलीशान शीश महल का जवाब तो आपको जनता को देना होगा.

एक परिवार में माँ-बाप सहित 6 लोग रहते हों और घर में 22 टीवी लगे हों, इसे ऐशो-आराम और विलासिता ही तो कहेंगे. केजरीवाल जी को इससे क्या फर्क पड़ता है. कौन सा अपना पैसा है, जनता की गाढ़ी कमाई का है. केजरीवाल जी इसका जवाब दें.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: प्रदर्शन का छठा दिन, बृजभूषण शरण के आपराधिक मामलों का लगा पोस्टर, नीरज चोपड़ा आए समर्थन में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.