नई दिल्ली: अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने पीएम मोदी की रैली के बाद ट्वीट कर पूछा कि रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों की उम्मीद के साथ धोखा है.
-
रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों को उम्मीद थी आज रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। लेकिन फिर धोखा? पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब भाजपा ने भी वही किया
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पर चिंता मत करना। हमने कच्ची कालोनियों में सभी विकास के काम करवाए, अब इनसे रेजिस्ट्री भी करवा के देंगे।
">रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों को उम्मीद थी आज रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। लेकिन फिर धोखा? पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब भाजपा ने भी वही किया
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 22, 2019
पर चिंता मत करना। हमने कच्ची कालोनियों में सभी विकास के काम करवाए, अब इनसे रेजिस्ट्री भी करवा के देंगे।रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों को उम्मीद थी आज रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। लेकिन फिर धोखा? पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब भाजपा ने भी वही किया
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 22, 2019
पर चिंता मत करना। हमने कच्ची कालोनियों में सभी विकास के काम करवाए, अब इनसे रेजिस्ट्री भी करवा के देंगे।
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब बीजेपी ने भी वही काम किया है. दिल्ली के लोगों को दिलासा देते हुए सीएम ने लिखा कि चिंता मत करना, हमने कच्ची कॉलोनियों में सभी विकास के काम करवाए हैं, अब इनसे रजिस्ट्री भी करवा कर देंगे.