ETV Bharat / state

JEE Main 2021: दिल्ली की काव्या चोपड़ा को 300 में से 300 अंक

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 1:06 PM IST

जेईई मेन मार्च 2021 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देर रात घोषित कर दिया. इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पहली बार इतिहास रचते हुए दिल्ली की रहने वाली काव्या चोपड़ा 300 में से 300 अंक हासिल किया है. काव्या कोटा से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग कर रही थीं.

Kavya Chopra historical record
काव्या चोपड़ा को 300 में से 300 अंक

कोटा/नई दिल्ली: देश की बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन मार्च 2021 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देर रात घोषित कर दिया. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पहली बार इतिहास रचते हुए दिल्ली की रहने वाली काव्या चोपड़ा 300 में से 300 अंक हासिल किया. जेईई-मेन परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छात्रा ने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हों, इस परफेक्ट स्कोर को प्राप्त करने के साथ ही काव्या पहली छात्रा हो गई है. काव्या ने दिल्ली भी टाॅप किया है.

पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर CM गहलोत ने जताई चिंता, आमजन को लापरवाही नहीं बरतने की दी हिदायत

काव्या का कहना है कि फरवरी अटेम्प्ट में भी उन्होंने 99.97 परसेन्टाइल स्कोर किए थे, लेकिन मेरा टारगेट 99.98 परसेन्टाइल से ज्यादा स्कोर करने का था, इसलिए मैंने जेईई मेन मार्च अटैम्प्ट दिया था. पहले अटैम्प्ट में फिजिक्स और कैमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस किया था. फिर भी कैमिस्ट्री में कम अंक आए थे. इसके बाद मैंने 15 दिनों के अंतराल में कैमिस्ट्री पर ज्यादा ध्यान दिया और मार्च अटैम्प्ट दिया.

उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा 97.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है. 11वीं कक्षा में नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन एस्ट्रोनॉमी (एनएसइए) और 9वीं कक्षा से लगातार रीजनल मैथ्स ओलंपियाड (आरएमओ) क्वालिफाइड कर रही हूं. 10वीं कक्षा में इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड (आइएनजेएसओ) क्वालिफाइड करने के बाद होमी जहांगीर भाभा सेंटर मुम्बई में आयोजित कैम्प में शामिल हुई थी. आईओक्यूपी, आईओक्यूसी और आईओक्यूएम तीनों क्वालिफाइड कर चुकी हूं. मैं रोजाना 7-8 घंटे सेल्फ स्टडी करती हूं और तीनों सब्जेक्ट्स को बराबर समय देती हूं. कोटा जैसा माहौल, बेस्ट पीयर ग्रुप और कम्पीटिशन देश में कहीं नहीं है, इसलिए मैंने जेईई की तैयारी के लिए कोटा आने का निर्णय लिया.

पढ़ें: टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए 500 करोड़ की घोषणा पर टूरिज्म संगठनों में खुशी, राज्य सरकार का जताया आभार

काव्या ने कहा कि यहां पर अनुभवी फैकल्टीज है, जो पूरा सपोर्ट करती है. भविष्य में आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हूं. परिवार मूलरूप से दिल्ली में निवास करता है. पिता विकास चोपड़ा इंजीनियर हैं, तो मेरी भी रूचि इंजीनियरिंग में थी. मैथ्स और फिजिक्स पसंद है, इसलिए जेईई में जाना तय किया.

कोटा/नई दिल्ली: देश की बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन मार्च 2021 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देर रात घोषित कर दिया. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में पहली बार इतिहास रचते हुए दिल्ली की रहने वाली काव्या चोपड़ा 300 में से 300 अंक हासिल किया. जेईई-मेन परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छात्रा ने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हों, इस परफेक्ट स्कोर को प्राप्त करने के साथ ही काव्या पहली छात्रा हो गई है. काव्या ने दिल्ली भी टाॅप किया है.

पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर CM गहलोत ने जताई चिंता, आमजन को लापरवाही नहीं बरतने की दी हिदायत

काव्या का कहना है कि फरवरी अटेम्प्ट में भी उन्होंने 99.97 परसेन्टाइल स्कोर किए थे, लेकिन मेरा टारगेट 99.98 परसेन्टाइल से ज्यादा स्कोर करने का था, इसलिए मैंने जेईई मेन मार्च अटैम्प्ट दिया था. पहले अटैम्प्ट में फिजिक्स और कैमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस किया था. फिर भी कैमिस्ट्री में कम अंक आए थे. इसके बाद मैंने 15 दिनों के अंतराल में कैमिस्ट्री पर ज्यादा ध्यान दिया और मार्च अटैम्प्ट दिया.

उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा 97.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है. 11वीं कक्षा में नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन एस्ट्रोनॉमी (एनएसइए) और 9वीं कक्षा से लगातार रीजनल मैथ्स ओलंपियाड (आरएमओ) क्वालिफाइड कर रही हूं. 10वीं कक्षा में इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड (आइएनजेएसओ) क्वालिफाइड करने के बाद होमी जहांगीर भाभा सेंटर मुम्बई में आयोजित कैम्प में शामिल हुई थी. आईओक्यूपी, आईओक्यूसी और आईओक्यूएम तीनों क्वालिफाइड कर चुकी हूं. मैं रोजाना 7-8 घंटे सेल्फ स्टडी करती हूं और तीनों सब्जेक्ट्स को बराबर समय देती हूं. कोटा जैसा माहौल, बेस्ट पीयर ग्रुप और कम्पीटिशन देश में कहीं नहीं है, इसलिए मैंने जेईई की तैयारी के लिए कोटा आने का निर्णय लिया.

पढ़ें: टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए 500 करोड़ की घोषणा पर टूरिज्म संगठनों में खुशी, राज्य सरकार का जताया आभार

काव्या ने कहा कि यहां पर अनुभवी फैकल्टीज है, जो पूरा सपोर्ट करती है. भविष्य में आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हूं. परिवार मूलरूप से दिल्ली में निवास करता है. पिता विकास चोपड़ा इंजीनियर हैं, तो मेरी भी रूचि इंजीनियरिंग में थी. मैथ्स और फिजिक्स पसंद है, इसलिए जेईई में जाना तय किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.