ETV Bharat / state

साहित्य अकादमी पुस्तक मेले के पांचवें दिन हुए कवि सम्मेलन का आयोजन, कवियों ने किया भाव विभोर

Sahitya Akademi Book Fair: दिल्ली में इन दिनों साहित्य अकादमी पुस्तक मेले की धूम है. मंगलवार को यहां कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. वहीं बुधवार को पैनल डिस्कशन किया जाएगा.

Kavi Sammelan organized on fifth day
Kavi Sammelan organized on fifth day
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित 'पुस्तकायन' पुस्तक मेले का पांचवां दिन हिंदी कवियों के नाम रहा. मंगलवार को वरिष्ठ एवं लोकप्रिय कवि बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुए हिंदी कवि सम्मेलन में बी.एल. गौड़, हरेराम समीप, ज्ञानप्रकाश विवेक, विवेक गौतम एवं उपेंद्र पांडेय ने अपनी-अपनी कविताएं प्रस्तुत की. सबसे पहले उपेंद्र पांडेय ने अपनी कविता सुनाई, जिसमें देश के सैनिकों के प्रति सम्मान झलका. अब बुधवार को पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा.

उनके बाद विवेक गौतम ने महंगाई पर कुछ कविताओं के साथ मां पर भी मार्मिक कविता प्रस्तुत की. वहीं प्रख्यात कथाकार और गजल गायक ज्ञानप्रकाश विवेक ने अपनी कई गजलों से वाह-वाही लूटी. इसके बाद हरेराम समीप और कवि बुद्धिनाथ मिश्र ने अपने कई गीत प्रस्तुत किए, जिसे श्रोताओं ने खूब पसंद किया.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कविता से मनुष्य की संवेदनशीलता बनी रहती है. कार्यक्रम में अकादमी के उपसचिव कृष्णा ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम् पहनाकर किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सीसीआरटी छात्रवृत्ति पा रही कलाकारों श्रेया वी. एवं स्वराज दास ने तबला वादन प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें-साहित्य अकादमी: मैथिली में साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार 2023 की घोषणा, 'पुस्तकायन' का चौथा दिन बच्चों के नाम

बुधवार को 'साहित्यिक पत्रिकाएं: पहचान एवं भूमिकाएं' विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा. इसकी अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार ममता कालिया करेंगी और शैलेंद्र सागर (कथाक्रम), संजय सहाय (हंस), एवं पल्लव (बनास जन) अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. साहित्य अकादमी परिसर में नौ दिसंबर, 2023 तक चलने वाला पुस्तक मेला, प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से सायं आठ बजे तक खुला रहेगा.

यह भी पढ़ें-पुस्तक मेले में दूसरे दिन युवा साहिती कार्यक्रम,युवा रचनाकारों ने प्रस्तुत कीं अपनी रचनाएं

नई दिल्ली: राजधानी में साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित 'पुस्तकायन' पुस्तक मेले का पांचवां दिन हिंदी कवियों के नाम रहा. मंगलवार को वरिष्ठ एवं लोकप्रिय कवि बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुए हिंदी कवि सम्मेलन में बी.एल. गौड़, हरेराम समीप, ज्ञानप्रकाश विवेक, विवेक गौतम एवं उपेंद्र पांडेय ने अपनी-अपनी कविताएं प्रस्तुत की. सबसे पहले उपेंद्र पांडेय ने अपनी कविता सुनाई, जिसमें देश के सैनिकों के प्रति सम्मान झलका. अब बुधवार को पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा.

उनके बाद विवेक गौतम ने महंगाई पर कुछ कविताओं के साथ मां पर भी मार्मिक कविता प्रस्तुत की. वहीं प्रख्यात कथाकार और गजल गायक ज्ञानप्रकाश विवेक ने अपनी कई गजलों से वाह-वाही लूटी. इसके बाद हरेराम समीप और कवि बुद्धिनाथ मिश्र ने अपने कई गीत प्रस्तुत किए, जिसे श्रोताओं ने खूब पसंद किया.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कविता से मनुष्य की संवेदनशीलता बनी रहती है. कार्यक्रम में अकादमी के उपसचिव कृष्णा ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम् पहनाकर किया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सीसीआरटी छात्रवृत्ति पा रही कलाकारों श्रेया वी. एवं स्वराज दास ने तबला वादन प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें-साहित्य अकादमी: मैथिली में साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार 2023 की घोषणा, 'पुस्तकायन' का चौथा दिन बच्चों के नाम

बुधवार को 'साहित्यिक पत्रिकाएं: पहचान एवं भूमिकाएं' विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा. इसकी अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार ममता कालिया करेंगी और शैलेंद्र सागर (कथाक्रम), संजय सहाय (हंस), एवं पल्लव (बनास जन) अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. साहित्य अकादमी परिसर में नौ दिसंबर, 2023 तक चलने वाला पुस्तक मेला, प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से सायं आठ बजे तक खुला रहेगा.

यह भी पढ़ें-पुस्तक मेले में दूसरे दिन युवा साहिती कार्यक्रम,युवा रचनाकारों ने प्रस्तुत कीं अपनी रचनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.