ETV Bharat / state

Kurta Pyjama Trends: 1972 में इतने का मिलता था कुर्ता पायजामा, व्यापारी ने बताया आज का ट्रेंड और डिमांड - करोल बाग मेट्रो स्टेशन

बात जब पारंपरिक आयोजनों की हो तो हम सबके जहन में पहला नाम कुर्ता पायजामा का ही आता है. हालांकि अब बदलते बाजार और ट्रेंड के हिसाब से इस पोशाक की रूपरेखा भी बदली है. इस बारे में हमने दिल्ली के करोल के एक पुराने व्यापारी से बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने कुर्ते-पायजामे के ट्रेंड को लेकर क्या कहा.

trends of kurta these days
trends of kurta these days
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 11:38 AM IST

कुर्ता व्यापारी ने दी डिमांड और ट्रेंड की जानकारी

नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति की पोशाकों में कुर्ता पायजामा का महत्वपूर्ण स्थान है. देश भर के विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग स्टाइल में कुर्ता पायजामा पहना जाता है. कुर्ते को अफगानिस्तान में पैरहन, कश्मीर में फिरान और नेपाल में दौरा के नाम से जानते हैं. वहीं राजस्थानी, भोपाली, लखनवी, मुल्तानी, पठानी, पंजाबी और बंगाली, हर कुर्ते का डिजाइन अलग और खास होता है.

दिल्ली के करोलबाग मार्केट में 1972 से कुर्ता पायजामा बेचने वाले विनोद मोंगा ने ईटीवी भारत को आज कल ट्रेंड में चलने वाले कुर्तों के साथ इनकी डिमांड, दाम और लोगों की पसंद के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि आज यंग जेनरेशन में भी कुर्ता पहनने का चलन बढ़ा है. पहले तो केवल सफेद रंग के कुर्ते पहने जाते थे, लेकिन आज कल हर डिजाइन और बेहतरीन रंगों के कुर्ते बाजार में उपलब्ध हैं. यहां तक कि अब तो शादी के कार्यक्रमों में भी फंक्शन के हिसाब से डिजाइनर कुर्ते पहने जाते हैं. जैसे हल्दी के लिए लोग पीले संग का कुर्ता लेना पसंद करते हैं, वहीं मेहंदी के लिए हरे रंग के कुर्ते चलन में है.

गर्मियों में कैसे कुर्तों की होती है डिमांड: विनोद मोंगा ने बताया कि गर्मियों में खास तौर पर कॉटन के कुर्ते ज्यादा डिमांड में होते हैं, क्योंकि यह पहनने में आराम दायक होते हैं. उन्होंने बताया कि आज कल ग्राहक भी बहुत जागरूक हो चुके हैं. वह जानते हैं कि गर्मियों में कौन सा कपड़ा ज्यादा आरामदायक है. इसलिए वह कॉटन की तमाम वेराइटीज जैसे रियॉन, वॉईल आदि कपड़ों की भी डिमांड करते हैं. आज कल कॉटन के कुर्तों ने काफी अच्छा बाजार बना लिया है. इनमें प्रिंटेड कुर्ते, लखनवी कढ़ाई वाले कुर्ते व जरी वाले कुर्ते आदि मौजूद हैं, जो केवल युवाओं द्वारा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं.

इस सीजन में बढ़ जाती है कुर्तों की डिमांड: उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता तो पूरे साल कुर्ता पायजामा ही पहनना पसंद करते हैं. इसलिए वे एक साथ कई सेट खरीदकर ले जाते हैं. इलेक्शन के दौरान इनकी सेल बढ़ जाती है, क्योंकि नेताओं के चुनाव प्रचार में घूमते समय कुर्ता पायजामा जल्दी गंदा और मैला हो जाता है.

तीज त्यौहारों पर बढ़ती है बिक्री: कुर्ता पायजामा की बिक्री सबसे अधिक त्योहारों पर होती है. इसमें होली, दिवाली और ईद जैसे त्योहार प्रमुख हैं. इस दौरान लोग जमकर कुर्ते खरीदते हैं. वहीं कुछ लोग पार्टियों में भी कुर्ता पहनना पसंद करते हैं. सनातन धर्म में पूजा और पारंपरिक समारोह में धोती और कुर्ता पहनने का रिवाज है, चाहे वह शादी समारोह हो, बच्चे का नामकरण या फिर मुंडन हो. इसी तरह मुस्लिम समुदाय में भी कुर्ते पायजामे का चलन है और ईद पर नमाज के दौरान कुर्ता पायजामा पहना जाता है. इसके अलावा सिख समुदाय के पुरुष पठानी कुर्ता पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं आजकल बच्चों और बड़ों के एक जैसे कुर्ते की भी काफी डिमांड है. ज्यादातर छोटे बच्चों के पिता एक जैसे कुर्ते की डिमांड करते हैं. दुकानदार भी कोशिश करते हैं कि वे पिता और बच्चे के लिए एक जैसे कुर्ते पायजामे उपलब्ध कराएं.

1972 में इतने का मिलता था कुर्ता पायजामा: विनोद मोंगा ने एक बड़ी रोचक बात बताई, जब उनसे पूछा गया कि 1972 में कुर्ता पायजामा कितने का बिकता था. उन्होंने बताया कि उस समय कॉटन के कुर्ता पायजामा की कीमत मात्रा 19 रुपए 85 पैसे हुआ करती थी, जो आज बढ़कर 495 रुपए हो गई है. वहीं बच्चों का कुर्ता पहले 14 रुपए में बिकता था, जो अब 350 रुपये से 1000 रुपये की रेंज में मिलता है.

कैसे पहुंचे करोल बाग मार्केट: यहां बाजार में पहुंचना बहुत आसान है. करोल बाग मेट्रो स्टेशन से मात्र 5 मिनट पैदल चलने पर अजमल खां रोड शुरू होता है. यह बाजार इसी सड़क पर है, जहां आपको कई सारी चीजें किफायती दामों पर मिल जाती हैं.

यह भी पढ़ें-यहां लगती है 139 साल पुरानी ओल्ड फेमस जलेबी वाले की दुकान, जानिए रसभरी जलेबियों के क्यों दीवाने हैं लोग

कुर्ता व्यापारी ने दी डिमांड और ट्रेंड की जानकारी

नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति की पोशाकों में कुर्ता पायजामा का महत्वपूर्ण स्थान है. देश भर के विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग स्टाइल में कुर्ता पायजामा पहना जाता है. कुर्ते को अफगानिस्तान में पैरहन, कश्मीर में फिरान और नेपाल में दौरा के नाम से जानते हैं. वहीं राजस्थानी, भोपाली, लखनवी, मुल्तानी, पठानी, पंजाबी और बंगाली, हर कुर्ते का डिजाइन अलग और खास होता है.

दिल्ली के करोलबाग मार्केट में 1972 से कुर्ता पायजामा बेचने वाले विनोद मोंगा ने ईटीवी भारत को आज कल ट्रेंड में चलने वाले कुर्तों के साथ इनकी डिमांड, दाम और लोगों की पसंद के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि आज यंग जेनरेशन में भी कुर्ता पहनने का चलन बढ़ा है. पहले तो केवल सफेद रंग के कुर्ते पहने जाते थे, लेकिन आज कल हर डिजाइन और बेहतरीन रंगों के कुर्ते बाजार में उपलब्ध हैं. यहां तक कि अब तो शादी के कार्यक्रमों में भी फंक्शन के हिसाब से डिजाइनर कुर्ते पहने जाते हैं. जैसे हल्दी के लिए लोग पीले संग का कुर्ता लेना पसंद करते हैं, वहीं मेहंदी के लिए हरे रंग के कुर्ते चलन में है.

गर्मियों में कैसे कुर्तों की होती है डिमांड: विनोद मोंगा ने बताया कि गर्मियों में खास तौर पर कॉटन के कुर्ते ज्यादा डिमांड में होते हैं, क्योंकि यह पहनने में आराम दायक होते हैं. उन्होंने बताया कि आज कल ग्राहक भी बहुत जागरूक हो चुके हैं. वह जानते हैं कि गर्मियों में कौन सा कपड़ा ज्यादा आरामदायक है. इसलिए वह कॉटन की तमाम वेराइटीज जैसे रियॉन, वॉईल आदि कपड़ों की भी डिमांड करते हैं. आज कल कॉटन के कुर्तों ने काफी अच्छा बाजार बना लिया है. इनमें प्रिंटेड कुर्ते, लखनवी कढ़ाई वाले कुर्ते व जरी वाले कुर्ते आदि मौजूद हैं, जो केवल युवाओं द्वारा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं.

इस सीजन में बढ़ जाती है कुर्तों की डिमांड: उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता तो पूरे साल कुर्ता पायजामा ही पहनना पसंद करते हैं. इसलिए वे एक साथ कई सेट खरीदकर ले जाते हैं. इलेक्शन के दौरान इनकी सेल बढ़ जाती है, क्योंकि नेताओं के चुनाव प्रचार में घूमते समय कुर्ता पायजामा जल्दी गंदा और मैला हो जाता है.

तीज त्यौहारों पर बढ़ती है बिक्री: कुर्ता पायजामा की बिक्री सबसे अधिक त्योहारों पर होती है. इसमें होली, दिवाली और ईद जैसे त्योहार प्रमुख हैं. इस दौरान लोग जमकर कुर्ते खरीदते हैं. वहीं कुछ लोग पार्टियों में भी कुर्ता पहनना पसंद करते हैं. सनातन धर्म में पूजा और पारंपरिक समारोह में धोती और कुर्ता पहनने का रिवाज है, चाहे वह शादी समारोह हो, बच्चे का नामकरण या फिर मुंडन हो. इसी तरह मुस्लिम समुदाय में भी कुर्ते पायजामे का चलन है और ईद पर नमाज के दौरान कुर्ता पायजामा पहना जाता है. इसके अलावा सिख समुदाय के पुरुष पठानी कुर्ता पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं आजकल बच्चों और बड़ों के एक जैसे कुर्ते की भी काफी डिमांड है. ज्यादातर छोटे बच्चों के पिता एक जैसे कुर्ते की डिमांड करते हैं. दुकानदार भी कोशिश करते हैं कि वे पिता और बच्चे के लिए एक जैसे कुर्ते पायजामे उपलब्ध कराएं.

1972 में इतने का मिलता था कुर्ता पायजामा: विनोद मोंगा ने एक बड़ी रोचक बात बताई, जब उनसे पूछा गया कि 1972 में कुर्ता पायजामा कितने का बिकता था. उन्होंने बताया कि उस समय कॉटन के कुर्ता पायजामा की कीमत मात्रा 19 रुपए 85 पैसे हुआ करती थी, जो आज बढ़कर 495 रुपए हो गई है. वहीं बच्चों का कुर्ता पहले 14 रुपए में बिकता था, जो अब 350 रुपये से 1000 रुपये की रेंज में मिलता है.

कैसे पहुंचे करोल बाग मार्केट: यहां बाजार में पहुंचना बहुत आसान है. करोल बाग मेट्रो स्टेशन से मात्र 5 मिनट पैदल चलने पर अजमल खां रोड शुरू होता है. यह बाजार इसी सड़क पर है, जहां आपको कई सारी चीजें किफायती दामों पर मिल जाती हैं.

यह भी पढ़ें-यहां लगती है 139 साल पुरानी ओल्ड फेमस जलेबी वाले की दुकान, जानिए रसभरी जलेबियों के क्यों दीवाने हैं लोग

Last Updated : Jun 5, 2023, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.