ETV Bharat / state

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई आज

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ दर्ज मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगी. डीके शिवकुमार को छोड़कर बाकी चार आरोपियों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर स्पेशल जज विकास धूल सुनवाई करेंगे.

Rouse Avenue Court
Rouse Avenue Court
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 8:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई करेगा. स्पेशल जज विकास धूल आज डीके शिवकुमार को छोड़कर बाकी चार आरोपियों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे.

1 जुलाई को चार आरोपियों की ओर से जमानत याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया था. सुनवाई के दौरान डीके शिवकुमार के अलावा जो आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे उनमें सचिन नारायण, सुनील कुमार शर्मा, आंजनेय हनुमंतैया और राजेन्द्र एन शामिल हैं. इस मामले में डीके शिवकुमार दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है. 31 मई को कोर्ट ने डीके शिवकुमार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. ईडी ने सभी आरोपियों के खिलाफ 26 मई को चार्जशीट दाखिल किया था.

डीके शिवकुमार को 3 सितंबर 2019 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 23 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने डीके शिवकुमार को 25 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी. डीके शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 15 नवंबर 2019 को ईडी की याचिका को खारिज कर दिया था.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई करेगा. स्पेशल जज विकास धूल आज डीके शिवकुमार को छोड़कर बाकी चार आरोपियों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे.

1 जुलाई को चार आरोपियों की ओर से जमानत याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया था. सुनवाई के दौरान डीके शिवकुमार के अलावा जो आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे उनमें सचिन नारायण, सुनील कुमार शर्मा, आंजनेय हनुमंतैया और राजेन्द्र एन शामिल हैं. इस मामले में डीके शिवकुमार दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है. 31 मई को कोर्ट ने डीके शिवकुमार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. ईडी ने सभी आरोपियों के खिलाफ 26 मई को चार्जशीट दाखिल किया था.

डीके शिवकुमार को 3 सितंबर 2019 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 23 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने डीके शिवकुमार को 25 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी. डीके शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 15 नवंबर 2019 को ईडी की याचिका को खारिज कर दिया था.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.