नई दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाला कालका गढ़ी गांव आज भी बिजली, पानी के लिए तरस रहा है. गांव में कोई विकास कार्य नहीं हो पाया और न ही गांव के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल रही है. ये कहना है इस गांव में रहने वाले लोगों. गांव की ग्राउंड रिपोर्ट कवर की ईटीवी भारत की टीम ने.
दिल्ली के कालका गढ़ी गांव में आज भी बिजली नहीं है, स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 दिन से पावर कट है और विधायक तक को शिकायत कर चुके हैं लेकिन बिजली नहीं आई.
लोग गर्मी के मौसम में परेशानियां झेलने को मजबूर हैं. दरअसल इस इलाके के लोगों की शिकायत है कि गर्मियों में अक्सर यहां पर बिजली की कटौती काफी होती है आलम ये है कि कई घंटों तक यहां पर बिजली की कटौती रहती है.
लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के भी ऊपर जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दिन में घंटों की कटौती लोगों की दिक्कतें बढ़ा रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने लिया गांव का जायजा
ईटीवी भारत की टीम जब इस गांव का जायजा लेने पहुंची तो उस वक्त भी गांव में बिजली नहीं थी लोगों का आरोप था कि पिछले 3 दिन से बिजली लगातार काटी जा रही है. साथ ही में वो लगातार बिजली विभाग से इसकी शिकायत करते नजर आए.
सिर्फ बिजली ही नहीं यहां पानी भी एक बड़ी समस्या है. पीने का पानी वक्त पर नहीं आता और अगर आता भी है तो बेहद गंदा पानी. स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि इन सब परेशानियों के बारे में कई बार स्थानीय विधायक से भी बातचीत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
सांसद को भी समस्या से कराया अवगत
ग्रामीण अपनी समस्या के लिए सांसद मीनाक्षी लेखी के पास भी गए हैं, वहां से भी इन्हें निराशा ही हाथ लगी है.
गांव के ही कुछ युवा स्कूलों में बढ़ रही फीस से परेशान हैं, उन्होंने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से कई बार मुलाकात की और इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि निजी जमीन पर बने स्कूल सरकार के अधिकार में नहीं है, हालांकि लोग इस पर नाराजगी जता रहे हैं.