नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. देश में उस दिन उत्सव मनाने तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री ने 14 जनवरी मकर संक्रांति को मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है. इसकी शुरुआत रविवार को दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रम दान कर किया है. इस दौरान जेपी नड्डा ने वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात और बातचीत की.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर पहुंचकर पहले पूजा की फिर उसके बाद सफाई अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समय पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरु रविदास मंदिर पहुंचकर इस अभियान की शुरुआत की है इस दौरान उन्होंने गुरु रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर उन्हें नमन किया.
मंदिर में जेपी नड्डा श्रमदान करते नजर आए. इसके बाद बाहर निकलकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं खुद को बड़ा सौभाग्यशाली समझता हूं कि आज मैं गुरु रविदास मंदिर में आया साथ ही मेरी पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता ने आज यहां श्रमदान किया है स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. स्वच्छता गांधी जी का सपना था.
ये भी पढ़ें:सपने में आए राम भक्त हनुमान, आर्टिस्ट ने बनाया 108 चित्रों की रामचरितमानस, जानिए खासियत
हम बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर से 22 जनवरी अयोध्या में बनने जा रहे प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा तक बीजेपी के द्वारा अलग-अलग राज्यों में पार्टी के कार्यकर्ता नेता मंदिरों में श्रमदान करेंगे और धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ दीप उत्सव साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा.
जेपी नड्डा ने कहा है कि 22 जनवरी का दिन समस्त देशवासियों के लिये सौभाग्य का दिन है. इस दिन रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. पूरे विश्व में यह दिन दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संपूर्ण देशभर में दीपोत्सव समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही प्रभात फेरियां निकाली जायेगी एवं भजन-कीर्तन समेत संपूर्ण देशभर में विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' के पहले अमेरिका में आयोजित किया गया लाइट शो