नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को 14 पंडित पंत मार्ग स्थित दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बैठक हुई. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों, विधायकों, वरिष्ठ नेता बीएल संतोष और संगठन मंत्री सिद्धार्थन के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लिया (JP Nadda attended meeting at bjp state office) और उसकी अध्यक्षता भी की. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में बीजेपी के द्वारा एमसीडी चुनावों को लेकर कुछ जरूरी बड़े निर्णय लेने साथ आगे की रणनीति भी तय की गई.
इसके बाद बीजेपी की पूर्वांचल मोर्चा के द्वारा छठ पूजा समिति के प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें नई ऊर्जा भरने का काम किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि व्यक्ति का जहां पर जन्म और पालन पोषण होता है, उसकी छाप हमेशा उस इंसान के पर रहती है. मेरा जन्म बिहार में हुआ और आज भी वहां की छाप आज भी मेरे ऊपर है. मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे गंगा किनारे 20 सालों तक छठ पूजा मनाने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि गंगा नदी की तरह ही दिल्ली में यमुना नदी को भी स्वच्छ और निर्मल बनाया जाए. इसके लिए अब जरूरी हो गया है कि जिस तरह से गंगा नदी की सफाई पर काम किया गया उसी तरह से यमुना नदी की सफाई पर भी काम किया जाए.
यह भी पढ़ें-हार के डर से बीजेपी गुजरात के एक दिन पहले करा रही एमसीडी का चुनाव : गोपाल राय
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आगे कहा कि हम छठ का प्रसाद और विशेषकर ठेकुआ मांगकर खाते थे. ठीक उसी तरह से एक बार फिर मैं पूर्वांचलवासियों से 4 दिसंबर के लिए प्रसाद मांगने आया हूं. उनके आशीर्वाद से दिल्ली की बेईमान और भ्रष्ट केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकना है. मुझे विश्वास है कि आगामी चुनाव में भाजपा एक बार फिर से पूर्वांचलवासियों के समर्थन से एमसीडी चुनाव जीतकर दिल्लीवासियों की सेवा करने के लिए आने वाली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप