नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के समर्थन में कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ. जेएनयू में भी सोमवार को लखीमपुर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन हुआ. यहां JNUSU कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का पुतला जलाया और योगी-मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
JNUSU के वाइस प्रेसिडेंट साकेत मून का आरोप है कि लखीमपुर खीरी की घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा मुख्य आरोपी है. उसी ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई और गोली चलाई. उसके खिलाफ FIR भी हो चुकी है तो फिर पुलिस उसे क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा : किसानों और सरकार में बनी बात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
साथ ही उन्होंने कहा कि आज पुलिस के तरफ से बयान आया कि मरने वाले किसान और प्रशासन के बीच समझौता हो गया है और उनके परिवार को 45 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. इस तरह से थोड़ी बहुत मरहम लगाने से नहीं काम नहीं चलेगा. सरकार इसकी उच्चतम जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे. तब जाकर उन मारे गए किसानो को इंसाफ मिलेगा और जब तक उन किसानों को इंसाफ नहीं मिल जाता JNUSU उन किसानों के लिए आगे भी आंदोलन करेगा.