नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पढ़ाई करने का सपना हर किसी छात्र का होता है. यहां दाखिला के लिए सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि, देशभर के राज्यों से छात्र आवेदन करते हैं. मौजूदा समय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया चल रही है. जिन छात्रों ने जेएनयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आवेदन किया है. उनके लिए जेएनयू ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. जेएनयू ने बताया है कि स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट 8 अगस्त को जारी की जाएगी.
पहली लिस्ट के बाद क्या करें क्या न करें: 8 अगस्त को संभावित पहली मेरिट लिस्ट आने के बाद जिन छात्रों का नाम लिस्ट में होगा. वह 11 अगस्त तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और सीट लॉक कर सकते हैं. इसी प्रकार दूसरी मेरिट लिस्ट 16 अगस्त को निकाली जाएगी. इस लिस्ट के तहत 18 अगस्त तक फीस जमा कर सीट लॉक की जा सकती है. दाखिला के लिए तीसरी लिस्ट 22 अगस्त को जारी की जाएगी. इस लिस्ट के तहत 24 अगस्त तक दाखिला पक्का करने के लिए फीस जमा कर सीट लॉक कर सकेंगे. 7 सितंबर को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं 15 सितंबर तक दाखिला पूर्ण कर लिया जाएगा.
पीजी दाखिला के लिए कब जारी होगी लिस्ट: जेएनयू में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है. यह प्रक्रिया 10 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद संभावित पहली मेरिट लिस्ट 17 अगस्त को जारी की जाएगी. इस लिस्ट के अनुसार, 21 अगस्त तक फीस जमा कर सीट लॉक किया जाएगा. 25 अगस्त को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट के अनुसार, 28 अगस्त तक फीस जमा कर सीट लॉक कर सकेंगे. 4 सितंबर से 13 सितंबर तक चयनित छात्रों के दस्तावेज का सत्यापन होगा. 19 सितंबर को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. 29 सितंबर तक दाखिला प्रोसेस पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Admission in DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले राउंड का दाखिला शुरू, 85,853 छात्रों को सीटें आवंटित
ये भी पढ़ें: जेएनयू ने जारी किया नोटिस, कहा- कैंपस में शांति भंग हुई तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार