नई दिल्ली : JNU छात्र संघ के चुनाव में NSUI केवल अध्यक्ष पद पर ही चुनाव लड़ रही है. एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रशांत कुमार मैदान में है और बाकी सभी उम्मीदवारों को टक्कर देने में लगे हैं.
ईटीवी भारत से प्रशांत कुमार की खास बातचीत
प्रशांत कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि कैंपस में जिस तरीके से लेफ्ट और राइट का मुद्दा उठाकर हर एक उस छात्र की आवाज को दबाया जा रहा है. हर एक छात्र कि जो मूलभूत सुविधाएं हैं उसे नहीं मिल पा रही है और राष्ट्रवाद, देशहित का नाम लेकर छात्र की आवाजों को दबाया जा रहा है, इसके खिलाफ एनएसयूआई चुनाव लड़ रही है.
'छात्रों को बरगलाया जा रहा है'
प्रशांत कुमार का कहना था कि लेफ्ट और राइट बिना किसी मुद्दों के केवल सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, उनके मुद्दे नहीं हैं केवल और केवल राष्ट्रवाद, देशहित जैसी बातें कर छात्रों को बरगलाया जा रहा है, लेकिन एनएसयूआई छात्रों के मूल मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि साइंस टेक्नोलॉजी बायोलॉजी के मुद्दे जो जेएनयू में बेहद जरूरी हैं और हर एक छात्र से जुड़े हुए हैं. हम उन पर चुनाव लड़ रहे हैं.
एनएसयूआई छात्र संगठन छात्रों के मुद्दे और एडमिनिस्ट्रेटिव के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. हम साइंस टेक्निकल बायोलॉजी इन सब मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. क्योंकि वह मुद्दा कोई नहीं उठाता और कहीं ना कहीं दब कर रह जाता है. जबकि हर एक छात्र के लिए यह बेहद जरूरी है.
प्रशांत कुमार ने एबीवीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एबीपीपी बिना किसी मुद्दों के केवल राष्ट्रवाद-राष्ट्रवाद चिल्लाते हुए चुनाव लड़ रही है. एक आम छात्र के मुद्दे हैं उन पर गौर नहीं किया जा रहा.