नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के बाहर सुबह से चल रहे छात्रों के प्रदर्शन के बाद कई सड़कों पर जाम लग गया है. दरअसल छात्र अपने कई मांगों को लेकर जेएनयू के दीक्षांत समारोह के दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते आसपास की सड़कों पर जाम देखने को मिला है. नेल्सन मंडेला मार्ग पर जाम की स्थिति काफी देखी गई, दरअसल छात्रों के प्रदर्शन की वजह से नेलसन मंडेला मार्ग को वन वे किया गया है जिसके कारण इस सड़क पर जाम देखने को मिल रही हैं.
ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि काफी लंबा जाम था, हम दो ढाई घंटे से जाम में फंसे हुए थे इसकी वजह से हमें काफी परेशानी हुई है हमें अपने ऑफिस के काम से जाना था लेकिन हम लेट हो गए.
![jnu protest trafic jaam at nelson mandel road delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-std-01-jnuprotesttraficjaam-vis-dl10010_11112019144040_1111f_1573463440_598.jpg)
दरअसल आज अपनी मांगों को लेकर जेएनयू के कई छात्र संगठनों के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज जेएनयू का दीक्षांत समारोह है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति भी आए हुए थे उसी के दौरान जेएनयू के छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा.
बता दें छात्र जेएनयू में हो रहे कई बदलावों के खिलाफ पिछले कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी कड़ी में उन्होंने जेएनयू के दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदर्शन किया और इस दौरान जेएनयू के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला.