नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी/एमफिल दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आवेदनकर्ता http://admissions.jnu.ac.in/ पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि जेएनयू में दाखिला प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गई थी.
वहीं जेएनयू में स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया है. इनका परिणाम जल्द जारी किया जा सकता है. बता दें कि एमफिल/पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है और बाकी अन्य विषयों का परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
1043 हैं कुल सीटें
जेएनयू दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 27 से 30 मई तक आयोजित की गई थी. वहीं जेएनयू में 3,383 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जबकि एमफिल/पीएचडी पाठ्यक्रम में कुल 1043 सीटें हैं. वहीं जेएनयू में इस वर्ष 1,16,558 छात्रों ने पंजीकरण किया था.