नई दिल्ली/जयपुर: जेएलएफ में रविवार को एनआरसी और सीएए को लेकर स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. स्टूडेंट्स ने 'हमें चाहिए आजादी' के नारे लगाए. बताया जा रहा है कि यह स्टूडेंट्स जेएनयू के हैं.
विरोध-प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स में से 5 स्टूडेंट्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, स्टूडेंट्स के एनआरसी और सीएए के विरोध को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मुझे पता नहीं उन्होंने किस बात का विरोध किया है, लेकिन अगर उन्होंने एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध किया है और उसके विरोध को लेकर उनको हिरासत में लिया गया है तो वह गलत है.
थरूर ने कहा कि लोगों को बोलने की अभिव्यक्ति है और लिटरेचर फेस्टिवल में तो और ज्यादा होनी चाहिए. लेकिन फिर भी मैं पता करवाता हूं कि विद्यार्थियों का विरोध किस बात को लेकर हुआ था. उधर स्टूडेंट्स ने कहा कि सीएए के खिलाफ राजस्थान ने भी 25 तारीख को प्रस्ताव पास कर दिया है.
स्टूडेंट्स ने कहा कि आपको जो करना है कर लें, लेकिन इस तरह के कानून से देश जल रहा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवाधारी गुंडों को जो करना है कर लें लेकिन हम आखरी सांस तक लड़ते रहेंगे. वहीं बच्चों ने इंकलाब जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए.