नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने 23 मई को गर्लफ्रेंड के चक्कर में सुसाइड कर लिया था. सुसाइड करने वाले डॉक्टर ने अपनी मां से फोन पर बात की थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए गहनता से मामले की जांच की थी. वहीं, अब मृतक अंकित चतुर्वेदी के परिजनों ने दो महीने बाद थाने पर गर्लफ्रेंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. डॉक्टर की गर्लफ्रेंड कनाडा में रहती है.
डॉक्टर के परिजनों ने ईकोटेक-1 ग्रेटर नोएडा में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि 23 मई को रात करीब 9 बजे मेरे बेटे अंकित का फोन आया, उसने बहुत दुखी व परेशान होकर बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड आक्क्षी मल्होत्रा व उनकी मां और उसके परिवार वाले उसे परेशान करते रहते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं. उसने बताया कि वह आक्क्षी व उसके परिवार वालों से तंग और परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहा है. इसके बाद अंकित ने फोन काट दिया और आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें: "बाय-बाय फॉरएवर पापा-मम्मी", इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर युवक ने उठाया खौफनाक कदम
अंकित की गर्लफ्रेंड आक्क्षी कनाडा में रहती है. उसका परिवार गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहता है. परिजनों ने बताया कि मेरे बेटे अंकित व आक्क्षी के सम्बन्ध कई वर्षों से हैं, जिसको लेकर उसके परिवार वाले मेरे बेटे को धमकाते और परेशान करते रहते थे. आक्क्षी भी अंकित को परेशान करती रहती थी. जिसको लेकन अंकित परेशान रहता था. ईकोटेक-1 के थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में मृतक के परिजनों की दी गयी तहरीर के आधार पर मृतक की प्रेमिका के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है और आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: घर में मिली डॉक्टर की लाश, सुसाइड नोट भी बरामद