नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-2 में एक व्यक्ति ने दो ज्वेलरों सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनकी बेटी की शादी के लिए गहने बनाए. लाखों रुपए लेने के बाद इन लोगों ने नकली गहने बनाकर दे दिया. ज्वेलर द्वारा नकली ज्वेलरी दिए जाने की घटना का खुलासा तब हुआ, जब बहू के जेवर ससुराल पक्ष के किन्ही कारणों से गिरवी रखने की नौबत आई.
नोएडा के थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि देवेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मीचंद ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मनोज वर्मा के साथ उनका 10 वर्ष पुराना आना जाना है. मनोज पहले दादरी में रहते थे, इसके बाद भंगेल गांव में आकर रहने लगे थे. उन्होंने अपना व्यापार शुरू किया. पीड़ित का आरोप है कि 2 वर्ष पूर्व उनकी बेटी की शादी थी. गहने बनवाने के लिए उन्होंने मनोज वर्मा और आकाश वर्मा से संपर्क किया. इन लोगों ने उनसे कहा कि हम आपके गहने बनाकर दे देंगे. 52 लाख 90 हजार रुपए में बात तय हुई. उन्होंने बताया कि शादी के समय उन्होंने गहने बनाकर दिया. उन्होंने इसके एवज में उन्हें 22 लाख 90 हजार रुपए दिए, बाकी पैसे बाद में देना तय हुआ.
इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: कैश एडवांस लोन ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि जब उनकी बेटी ससुराल गई तथा ससुराल वालों ने किसी कारण से गहने गिरवी रखना चाहा तो उन्हें पता चला कि गहने नकली है. उन्होंने बताया कि जब आरोपियों से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बातचीत करने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया. पीड़ित का आरोप है कि आकाश वर्मा, मनोज वर्मा, संजीव ,सोनू वर्मा, सावित्री देवी, विनीता वर्मा, तथा अन्य लोगों ने धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़प लिए. उन्होंने पैसे मांगने पर उनके साथ मारपीट कर उनके ऊपर तेजाब फेंकने का प्रयास किया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, रिटायर्ड दरोगा और वकील के खिलाफ FIR