नई दिल्ली: जीटीबी अस्पताल के पास स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में 19 उद्योगपतियों के समूह Phoenix Group की ओर से ऑक्सीजन की मदद दी गई है. जिसके बाद अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अनिरुद्ध लोचन ने सभी उद्योगपतियों का धन्यवाद किया है. डॉ अनिरुद्ध लोचन ने कहा कि यह सभी उद्योगपति मुसीबत की घड़ी में हमारे लिए भगवान की तरह मदद के लिए आगे आए हैं और और ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर को रिफिल करवाया है.
जब हुए लाचार तो 19 उद्योगपतियों ने की मदद
डॉ अनिरुद्ध ने बताया कि अस्पताल में इस वक्त 58 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिन्हें रोजाना ऑक्सीजन दिया जा रहा है. ऐसे में अस्पताल में 1 दिन में 30 से 40 सिलेंडर खाली हो जा रहे हैं, जिन्हें रिफिल करवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां पहले एक सिलेंडर 250 रुपये में रिफिल हो जाता था, वो अब 5 से 10 हजार रुपये प्रति सिलेंडर को रिफिल हो रहा है. बावजूद इसके हम अपने मरीजों की जान बचाने के लिए हर एक सिलेंडर का 10 हजार रुपये देने को भी तैयार हैं, लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद 19 उद्योगपतियों की ओर से हमारी मदद की गई और सभी खाली सिलेंडर को रिफिल करवाया गया.
अन्य उद्योगपतियों से की अपील
डॉ अनिरुद्ध लोचन ने बताया कि ऑक्सीजन की किल्लत के बीच हर एक गवर्नमेंट ऑफिशियल, पॉलीटिकल लीडर समेत सबको मदद के लिए कहा गया, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद इन 19 उद्योगपतियों की तरफ से हमें मदद पहुंचाई गई. उन्होंने इस मदद के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने दूसरे उद्योगपतियों से भी अपील की है कि वह इस मुसीबत की घड़ी में देश की मदद के लिए आगे आएं.