नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में आने वाली अनधिकृत कॉलोनियों में कई जगहों पर स्ट्रीट पोल के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के द्वारा स्ट्रीट पॉल के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन काटे जाने को लेकर जब संबंधित बिजली विभाग में शिकायत की गई, तो वहां बताया गया कि बिजली का बिल न भरने की वजह से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है और इसके लिए नगर निगम जिम्मेदार है.
नॉर्थ MCD की कर रही बदनामी
इसी पूरी समस्या पर जयेंद्र डबास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी के नरेला जोन के चेयरमैन जयेंद्र डबास ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में स्ट्रीट पोल के मेंटेनेंस से संबंधित सभी प्रकार की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (DSIDC) विभाग की है और वह अपनी जिम्मेदारी निभाने से लगातार पीछे हट रहा है. जान-बूझकर दिल्ली सरकार नॉर्थ एमसीडी को इस पूरे मामले में बदनाम कर रही है. अगर जल्द ही अनधिकृत कॉलोनियों में काटे गए स्ट्रीट लाइट पोल के कनेक्शन को दोबारा शुरू नहीं किया गया, तो दिल्ली सरकार के खिलाफ बाकायदा विरोध-प्रदर्शन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-निर्माण विहार के चिल्ड्रन पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
देखा जाए तो अनधिकृत कॉलोनियों में स्ट्रीट पोल के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन संबंधित बिजली विभाग द्वारा काटे जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. नॉर्थ एमसीडी के नरेला जोन के चेयरमैन जयेंद्र डबास ने इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि दिल्ली सरकार ने जबरन निगम को बदनाम करने के लिए स्ट्रीट पॉल के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन कटवाए हैं.