नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद मार्च कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
वहीं करीब दो हजार से ज्यादा मार्च निकाल रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि जेएनयू गेट पर लगाए गए बैरिकेड्स को छात्र एक के बाद एक करके तोड़ते जा रहे हैं. हालांकि, जेएनयू कैंपस के बाहर धारा 144 लागू की गई है पर छात्रों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.
वहीं दर्जनभर से ज्यादा छात्रों का पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया है. सभी बैरिकेड्स को तोड़कर संसद की ओर मार्च करना चाहते हैं. वहीं बैरिकेड को छात्र एक-एक तोड़ते जा रहे हैं. इस दौरान छात्रों को पुलिस रोकने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि जेएनयू के गेट के बाहर हजारों की संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. जिनमें दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं.