नई दिल्ली: हमारे देश भारत में समय-समय पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात होती रहती है. एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण कानून तूल पकड़ता दिख रहा है क्योंकि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने अपने संगठन का विस्तार कर दिया है. ईटीवी भारत के जरिए सुनिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के दिल्ली प्रदेश युवा अध्यक्ष सिद्धार्थ भारद्वाज का क्या कहना हैं.
'जनसंख्या हमारे देश के लिए है अजगर रूपी सांप'
उनका मानना है कि इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का समर्थन मिल रहा है. साथ ही आरएसएस प्रचारक इंद्रेश का भी उन्हें खूब साथ मिल रहा है. उनका मानना है कि जनसंख्या हमारे देश के लिए अजगर रूपी सांप है, जो देश के लिए घातक है. अगर हमारे देश में इतनी जनसंख्या ना होती, तो कोरोना के इतने मामले सामने नहीं आते. अधिक जनसंख्या होने की वजह से अस्पताल में मरीजों के लिए जगह नहीं है. ग्राउंड वाटर लेवल लगातार खत्म होते ही जा रहा है. जनसंख्या की इस बात को चीन ने बहुत पहले समझ लिया था. इसके साथ ही जनसंख्या पर चीन ने कंट्रोल कर लिया और तरक्की कर रहा है.
'कांग्रस नहीं चाहती पास हो बिल'
सिद्धार्थ भारद्वाज ने बताया कि दो बच्चों के कानून को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ज्ञापन दे दिया है. उन्हें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी ही देश की एक ऐसी पार्टी है, जो दो बच्चों का कानून ला सकती है. उन्हें यह भी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी 1 साल के अंदर एक कानून लाएगी और बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने में काफी मदद मिलेगी. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होने कहा कि जोड़ने-तोड़ने की राजनीति है. कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती हम दो हमारे दो बिल को सरकार पास करें और इसको कानून बना दिया जाए.