नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने डिस्टेंस मोड से 1 साल का उर्दू भाषा में कोर्स शुरू किया है. जिसे छात्र हिंदी या अंग्रेजी दोनों माध्यमों के जरिए कर सकते हैं. ये कोर्स उर्दू भाषा सीखने की ख्वाहिश रखने वाले छात्रों के लिए किया गया है. जिसके लिए ना केवल भारत बल्कि विदेशी छात्र भी इसमें दाखिला ले सकते हैं.
जामिया की तरफ से उर्दू भाषा में शुरू किए गए 1 साल के इस कोर्स में छात्र पूरे साल में कभी भी दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. उर्दू सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए जामिया की तरफ से ये कोर्स शुरू किया गया है.
विदेशी छात्र भी ले सकते हैं दाखिला
खास बात ये है कि इसमें ना केवल भारत के छात्र बल्कि दूर देशों से आने वाले छात्र भी इस कोर्स के जरिए उर्दू भाषा का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. जिसके लिए भारतीय छात्रों को नामांकन शुल्क ₹100 और सार्क देशों के छात्रों को 20 अमेरिकी डॉलर और अन्य देशों के लिए 50 अमेरिकी डॉलर की फीस रखी गई है. इसके अलावा ये कोर्स करने वाले छात्रों को कोई ट्यूशन फीस भी नहीं देनी होगी.
ऑनलाइन तरीके से भी ले सकते हैं दाखिला
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए एडमिशन फॉर्म छात्र जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस जाकर ले सकते हैं. इसके अलावा वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है.