नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के टीचर एसोसिएशन ने दिल्ली हिंसा पीड़ितों को मदद देने की घोषणा की है. जामिया के टीचर अपनी 1 दिन की सैलरी हिंसा पीड़ितों को देंगे. आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सैकड़ों की संख्या में लोग हिंसा की वजह से प्रभावित हुए हैं.
1 दिन की सैलरी हिंसा पीड़ितों को देंगे टीचर
जामिया टीचर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग मंगलवार को जामिया परिसर के डॉ. एम. ए. अंसारी स्टेडियम में बुलाई गई, जिसमें दिल्ली हिंसा में प्रभावित लोगों की मदद की घोषणा की गई. साथ ही कहा गया कि जामिया के प्रत्येक टीचर कम से कम 1 दिन की सैलरी हिंसा पीड़ितों को दान करेंगे.
हिंसा में 48 लोगों ने गवाई जान
आपको बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा की वजह से अब तक 48 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. वहीं काफी आगजनी की घटना भी हुई है, जिसमें सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं.