ETV Bharat / state

जामिया के छात्र ने जीता इंटरनेशनल आर्टहाउस फिल्म फेस्टिवल आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड - इंटरनेशनल आर्टहाउस फिल्म फेस्टिवल

एजेके एमसीआरसी जामिया की छात्र फिल्म ने ल'एज डी'ऑर इंटरनेशनल आर्टहाउस फिल्म फेस्टिवल (International Arthouse Film Festival) में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड जीता है.

जामिया
जामिया
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: एजेके एमसीआरसी जामिया की छात्र फिल्म ने ल'एज डी'ऑर इंटरनेशनल आर्टहाउस फिल्म फेस्टिवल (International Arthouse Film Festival) में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड जीता है.



बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (Mass Communication Research Center) एमए मास कम्युनिकेशन के छात्र अमल देवसिया, दानिश काजी, जमशाद अली, काशिफ शकील और पंकज रावत द्वारा निर्देशित फिल्म ढाई पहर, (two and half moments) ने ल'एज डी' ऑर इंटरनेशनल आर्टहाउस फ़िल्म फेस्टिवल में छात्र श्रेणी का आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड जीता है. बता दें कि यह फ़िल्म पंजाब में 1990 की उन घटनाओं पर आधारित है.

नई दिल्ली: एजेके एमसीआरसी जामिया की छात्र फिल्म ने ल'एज डी'ऑर इंटरनेशनल आर्टहाउस फिल्म फेस्टिवल (International Arthouse Film Festival) में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड जीता है.



बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (Mass Communication Research Center) एमए मास कम्युनिकेशन के छात्र अमल देवसिया, दानिश काजी, जमशाद अली, काशिफ शकील और पंकज रावत द्वारा निर्देशित फिल्म ढाई पहर, (two and half moments) ने ल'एज डी' ऑर इंटरनेशनल आर्टहाउस फ़िल्म फेस्टिवल में छात्र श्रेणी का आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड जीता है. बता दें कि यह फ़िल्म पंजाब में 1990 की उन घटनाओं पर आधारित है.

ये भी पढे़ं- Ram Mandir Land Scam: आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- ट्रस्ट पर उंगली उठना, पीएम की विश्वनीयता पर सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.