नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) का शताब्दी दीक्षांत समारोह विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में जामिया की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया 23 जुलाई को विज्ञान भवन में शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे.
मालूम हो कि कोरोना महामारी के चलते साल 2019 और 2020 का दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो पाया था. चूंकि, अब कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं. इसे देखते हुए जामिया ने फैसला किया है कि अब शताब्दी दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाए.
दीक्षांत समारोह में ऐसे कराए पंजीकरणः जामिया की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. जामिया की ओर से कहा गया है कि 5 जुलाई से पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. पोर्टल पर पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है. शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 के सभी उत्तीर्ण छात्रों से अनुरोध है कि वे दिए गए लिंक http://events.jmi.ac.in पर अपेक्षित जानकारी प्रदान करते हुए अपना पंजीकरण कराएं.
क्या बोलीं जामिया की वीसीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है. पूर्व में विश्वविद्यालय वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं कर सका था. मैं उन सभी सफल छात्रों को दीक्षांत समारोह में आने के लिए आमंत्रित करती हूं. उन्होंने कहा कि इस समारोह छात्र अपनी डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करेंगे. साथ ही सभी से दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अपील करती हूं कि वह पंजीकरण कराए.