ETV Bharat / state

23 जुलाई को जामिया का दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि - जामिया का दीक्षांत समारोह

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत समारोह का डेट तय कर दिया है. 23 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

जामिया का दीक्षांत समारोह
जामिया का दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) का शताब्दी दीक्षांत समारोह विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में जामिया की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया 23 जुलाई को विज्ञान भवन में शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे.

मालूम हो कि कोरोना महामारी के चलते साल 2019 और 2020 का दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो पाया था. चूंकि, अब कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं. इसे देखते हुए जामिया ने फैसला किया है कि अब शताब्दी दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाए.

दीक्षांत समारोह में ऐसे कराए पंजीकरणः जामिया की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. जामिया की ओर से कहा गया है कि 5 जुलाई से पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. पोर्टल पर पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है. शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 के सभी उत्तीर्ण छात्रों से अनुरोध है कि वे दिए गए लिंक http://events.jmi.ac.in पर अपेक्षित जानकारी प्रदान करते हुए अपना पंजीकरण कराएं.

यह भी पढ़ेंः Jamia Millia Islamia: MBA के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू, 22 जुलाई को एंट्रेंस टेस्ट, ऐसे करें आवेदन

क्या बोलीं जामिया की वीसीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है. पूर्व में विश्वविद्यालय वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं कर सका था. मैं उन सभी सफल छात्रों को दीक्षांत समारोह में आने के लिए आमंत्रित करती हूं. उन्होंने कहा कि इस समारोह छात्र अपनी डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करेंगे. साथ ही सभी से दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अपील करती हूं कि वह पंजीकरण कराए.

यह भी पढ़ेंः Jamia Millia Islamia: तीन महीने में प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन बनने की ट्रेनिंग देगा जामिया, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) का शताब्दी दीक्षांत समारोह विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में जामिया की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया 23 जुलाई को विज्ञान भवन में शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे.

मालूम हो कि कोरोना महामारी के चलते साल 2019 और 2020 का दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो पाया था. चूंकि, अब कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं. इसे देखते हुए जामिया ने फैसला किया है कि अब शताब्दी दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाए.

दीक्षांत समारोह में ऐसे कराए पंजीकरणः जामिया की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. जामिया की ओर से कहा गया है कि 5 जुलाई से पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. पोर्टल पर पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है. शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 के सभी उत्तीर्ण छात्रों से अनुरोध है कि वे दिए गए लिंक http://events.jmi.ac.in पर अपेक्षित जानकारी प्रदान करते हुए अपना पंजीकरण कराएं.

यह भी पढ़ेंः Jamia Millia Islamia: MBA के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू, 22 जुलाई को एंट्रेंस टेस्ट, ऐसे करें आवेदन

क्या बोलीं जामिया की वीसीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है. पूर्व में विश्वविद्यालय वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं कर सका था. मैं उन सभी सफल छात्रों को दीक्षांत समारोह में आने के लिए आमंत्रित करती हूं. उन्होंने कहा कि इस समारोह छात्र अपनी डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करेंगे. साथ ही सभी से दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अपील करती हूं कि वह पंजीकरण कराए.

यह भी पढ़ेंः Jamia Millia Islamia: तीन महीने में प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन बनने की ट्रेनिंग देगा जामिया, ऐसे करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.