नई दिल्ली: जैश-ए-उल-हिन्द ने दावा किया है कि इजराइल दूतावास के पास उसने धमाका किया है. जैश-ए-उल-हिन्द ने एक पोस्ट में धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा है कि उसे इस बात पर गर्व है और भविष्य में ऐसे और बड़े धमाके होंगे. स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि इनके दावों में सच्चाई है या केवल गुमराह करने आए लिए यह फैलाया जा रहा है.
जांच में जुटी स्पेशल सेल
स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें जैश-ए-उल-हिन्द नामक संगठन यह दावा कर रहा है कि इजराइल दूतावास के पास उन्होंने ब्लास्ट किया है. उन्हें इस बात पर गर्व है. यह भी कहा गया है कि यह महज शुरुआत है और भविष्य में बड़े धमाके देखने को मिलेंगे. स्पेशल सेल इस बात की जांच कर रही है कि इनके दावों में सच्चाई है या केवल जांच एजेंसियों को गुमराह करने आए लिए यह पोस्टर वायरल किया गया है. हालांकि इसे गंभीरता से पुलिस ले रही है.
एनआईए भी जांच में जुटी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा एनआईए की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. ब्लास्ट में ईरान का एंगल आने के बाद से यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो गया है जिसके चलते एनआईए सहित प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही है.