ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली आगमन पर जागो पार्टी दिखाएगी काले झंडे: मनजीत सिंह जीके - भारत जोड़ो यात्रा को जागो पार्टी दिखाएगी काले झंडे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई 'भारत जोड़ो यात्रा' के दिल्ली आगमन पर काले झंडे दिखाने की जागो पार्टी ने चेतावनी दी है.

Bharat Jodo Yatra
Bharat Jodo Yatra
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई 'भारत जोड़ो यात्रा' के दिल्ली आगमन पर काले झंडे दिखाने की जागो पार्टी ने चेतावनी दी है. जागो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की यह प्रतिक्रिया 1984 सिख नरसंहार मामलों के आरोपी जगदीश टाइटलर के इस यात्रा की तैयारियों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के बाद सामने आई है.

जीके ने दावा किया कि 1984 के सिख नरसंहार के दौरान टाइटलर के हाथ सिखों के खून से रंगे हुए हैं. उन पर गुरुद्वारा पुल बंगश में आग लगाने और भीड़ को भड़काने के आरोप हैं. जिस कारण 3 सिखों का कत्ल हुआ था. इस मामले में गवाहियां भी हो चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी फिर भी टाइटलर को अपनी बैठकों में शामिल करके सिखों को चिढ़ा रही है.

जीके ने बताया कि मीटिंग खत्म होने के बाद जब मीडिया ने टाइटलर से 1984 के बारे में सवाल पूछा तो टाइटलर ने उल्टे सवाल पूछते कहा कि 'क्या 1984 के मामले में मेरे खिलाफ कोई एफआईआर है? सीबीआई ने मुझे क्लीन चिट दे रखी है. कुछ लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. मैं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होऊंगा और अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी के साथ रहूंगा."

ये भी पढे़ं: मेयर से ज्यादा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होगा रोचक, दोनों पदों को जीते बिना एमसीडी पर कब्जा मुश्किल

राहुल गांधी को किया आगाह: जीके ने राहुल गांधी को आगाह करते हुए कहा कि पहले आपके पिता राजीव गांधी ने सिखों के नरसंहार को सही ठहराने के लिए 'जब बड़ा पेड़ गिरता है' वाली टिप्पणी करके एक ऐतिहासिक गलती की थी. अब आप भी 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ सिखों के कातिल को जोड़कर एक बड़ा अपराध करने जा रहे हैं. जबकि टाइटलर के खिलाफ 1984 के मामले अदालतों में चल रहे हैं. मैंने खुद 2018 में टाइटलर के 5 वीडियो स्टिंग जारी किए थे, जिसमें टाइटलर 100 सिखों को मारने की बात करते नजर आ रहे हैं. मैंने उस समय दिल्ली पुलिस और सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी. जीके ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आप टाइटलर को इस यात्रा में शामिल करके सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कना चाहते हैं? यदि आप इसी लक्ष्य के साथ चले हैं तो आने वाले समय में इस मूर्खता के कारण देश में कांग्रेस का भविष्य अवश्य ही चौपट हो जाएगा.

गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली कांग्रेस प्रदेश की ओर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारी हो रही है. भारत जोड़ो यात्रा का आगमन जल्द ही दिल्ली में होने वाला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई 'भारत जोड़ो यात्रा' के दिल्ली आगमन पर काले झंडे दिखाने की जागो पार्टी ने चेतावनी दी है. जागो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की यह प्रतिक्रिया 1984 सिख नरसंहार मामलों के आरोपी जगदीश टाइटलर के इस यात्रा की तैयारियों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के बाद सामने आई है.

जीके ने दावा किया कि 1984 के सिख नरसंहार के दौरान टाइटलर के हाथ सिखों के खून से रंगे हुए हैं. उन पर गुरुद्वारा पुल बंगश में आग लगाने और भीड़ को भड़काने के आरोप हैं. जिस कारण 3 सिखों का कत्ल हुआ था. इस मामले में गवाहियां भी हो चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी फिर भी टाइटलर को अपनी बैठकों में शामिल करके सिखों को चिढ़ा रही है.

जीके ने बताया कि मीटिंग खत्म होने के बाद जब मीडिया ने टाइटलर से 1984 के बारे में सवाल पूछा तो टाइटलर ने उल्टे सवाल पूछते कहा कि 'क्या 1984 के मामले में मेरे खिलाफ कोई एफआईआर है? सीबीआई ने मुझे क्लीन चिट दे रखी है. कुछ लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. मैं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होऊंगा और अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी के साथ रहूंगा."

ये भी पढे़ं: मेयर से ज्यादा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होगा रोचक, दोनों पदों को जीते बिना एमसीडी पर कब्जा मुश्किल

राहुल गांधी को किया आगाह: जीके ने राहुल गांधी को आगाह करते हुए कहा कि पहले आपके पिता राजीव गांधी ने सिखों के नरसंहार को सही ठहराने के लिए 'जब बड़ा पेड़ गिरता है' वाली टिप्पणी करके एक ऐतिहासिक गलती की थी. अब आप भी 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ सिखों के कातिल को जोड़कर एक बड़ा अपराध करने जा रहे हैं. जबकि टाइटलर के खिलाफ 1984 के मामले अदालतों में चल रहे हैं. मैंने खुद 2018 में टाइटलर के 5 वीडियो स्टिंग जारी किए थे, जिसमें टाइटलर 100 सिखों को मारने की बात करते नजर आ रहे हैं. मैंने उस समय दिल्ली पुलिस और सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी. जीके ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आप टाइटलर को इस यात्रा में शामिल करके सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कना चाहते हैं? यदि आप इसी लक्ष्य के साथ चले हैं तो आने वाले समय में इस मूर्खता के कारण देश में कांग्रेस का भविष्य अवश्य ही चौपट हो जाएगा.

गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली कांग्रेस प्रदेश की ओर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारी हो रही है. भारत जोड़ो यात्रा का आगमन जल्द ही दिल्ली में होने वाला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.