नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा पर गुरुवाणी बेचने का आरोप लगा है. कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने कुछ कागज जारी कर, इस कथित भ्रष्टाचार का दावा किया है. कहा जा रहा है कि मामले में पत्र लिखकर पहले कमेटी अध्यक्ष से जवाब मांगा जा रहा है, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत में मनजीत सिंह जीके ने कहा कि सिरसा ने अपने यूट्यूब को दिल्ली कमेटी के एकाउंट के साथ मर्ज कर दिया है. इसके बाद गुरुवाणी को करोड़ों लोग देखे रहे हैं और यूट्यूब से लाखों की कमाई आ रही है. आरोप है कि सिरसा के निजी पेज पर कमेटी के पेज से कहीं अधिक पैसे आ रहे हैं जो गलत है. ऐसा अगर हो भी रहा है तो पूरा पैसा कमेटी के खाते में पहुंचना चाहिए.
अनुमान लगाया गया कि सिरसा को गुरुवाणी के प्रसारण से 37 लाख रुपये सालाना तक मिल रहे हैं. इस पैसे को कौन ले रहा है? उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस पर कोई सटिस्फैक्टरी जवाब नहीं मिला, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.