नई दिल्ली: देशद्रोह का आरोप झेल रहे दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंच गए हैं. उन्हें स्पेशल सेल ने नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए जनकपुरी स्थित दफ्तर बुलाया था. उनसे फेसबुक पर की गई पोस्ट को लेकर पूछताछ की जाएगी जिसे लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ था.
लिखा था पोस्ट
जानकारी के मुताबिक दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम ने फेसबुक पर एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने भारत में अल्पसंख्यकों के हालात को लेकर चिंता जताई थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि अगर भारत में हालात नहीं सुधरे, तो वो अरब देशों के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे. अगर उनकी ओर से इस मामले में हस्तक्षेप किया गया, तो भारत में जलजला आ जाएगा. उनके इस फेसबुक पोस्ट को लेकर वसंत कुंज में रहने वाले एक शख्स ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था.
पूछताछ में शामिल होने पहुंचे जफरुल इस्लाम
इस मामले में स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम को बीते रविवार नोटिस भेजकर उन्हें स्पेशल सेल के समक्ष पेश होने के लिए कहा था. नोटिस में कहा गया था कि उनके खिलाफ दर्ज हुए देशद्रोह के मामले में उनसे पूछताछ होनी है. इसके लिए वो जनकपुरी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर में मंगलवार तक पहुंचे. इस नोटिस को लेकर जफरुल इस्लाम सुबह लगभग 11.30 बजे जनकपुरी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंचे. फिलहाल स्पेशल सेल उनसे अंदर पूछताछ कर रही है.
22 जून तक गिरफ्तारी पर है रोक
इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए जफरुल इस्लाम ने दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. उनकी याचिका पर 22 जून तक के लिए उनकी गिरफ्तारी पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी थी. इसलिए स्पेशल सेल फिलहाल उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है. स्पेशल सेल केवल उनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ करेगी और साक्ष्य जुटाने का प्रयास करेगी.