ETV Bharat / state

आईएसआईएस संदिग्ध मोहसिन अहमद की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी आज - बाटला हाउस

दिल्ली की Patiala House Court में आईएसआईएस संदिग्ध मोहसिन अहमद को आज पेश किया जाएगा. मोहसिन की NIA की रिमांड खत्म हो रही है, जिसके बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया जाना है. ISIS संदिग्ध मोहसिन अहमद को 6 अगस्त को NIA ने गिरफ्तार किया था.

ISIS suspect Mohsin Ahmed
आईएसआईएस संदिग्ध मोहसिन अहमद
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 9:44 AM IST

नई दिल्ली: आईएसआईएस संदिग्ध मोहसिन अहमद (ISIS suspect Mohsin Ahmed) को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court ) में पेश किया जाएगा. आज मोहसिन की NIA हिरासत खत्म हो रही है. 8 अगस्त को कोर्ट ने मोहसिन अहमद को 16 अगस्त तक के लिए एनआईए (National Investigation Agency) की हिरासत में भेजा था. NIA ने मोहसिन को 6 अगस्त को बटला हाउस (Batla House) से गिरफ्तार किया था.

NIA के मुताबिक मोहसिन के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं. मोहसिन क्रिप्टो करंसी के जरिये सीरिया रकम भेजता था. उस पर आरोप है कि वो नौजवानों को आईएसआईएस (Islamic State of Iraq and Syria) ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करता था. उस पर विदेशों से टेरर फंडिंग जुटाने का आरोप है.

बता दें कि ISIS के संदिग्ध मोहसिन अहमद को 6 अगस्त को बटला हाउस से गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार NIA की टीम को संदिग्ध आरोपी के संबंध में जानकारी मिली थी कि वह सोशल मीडिया पर ISIS का प्रोपेगेंडा चला रहा है, जिसके बाद NIA की टीम ने 6 अगस्त की शाम जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में छापामारी की और संदिग्ध मोहसीन को गिरफ्तार किया. NIA ने मोहसिन को 7 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया और सात दिनों की हिरासत की मांग की. कोर्ट ने मोहसिन को एक दिन की NIA हिरासत में भेजने का आदेश दिया. एनआईए ने दोबारा 8 अगस्त को उसे कोर्ट में पेश किया, जिसमें कोर्ट ने उसे 16 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आईएसआईएस संदिग्ध मोहसिन अहमद (ISIS suspect Mohsin Ahmed) को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court ) में पेश किया जाएगा. आज मोहसिन की NIA हिरासत खत्म हो रही है. 8 अगस्त को कोर्ट ने मोहसिन अहमद को 16 अगस्त तक के लिए एनआईए (National Investigation Agency) की हिरासत में भेजा था. NIA ने मोहसिन को 6 अगस्त को बटला हाउस (Batla House) से गिरफ्तार किया था.

NIA के मुताबिक मोहसिन के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं. मोहसिन क्रिप्टो करंसी के जरिये सीरिया रकम भेजता था. उस पर आरोप है कि वो नौजवानों को आईएसआईएस (Islamic State of Iraq and Syria) ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करता था. उस पर विदेशों से टेरर फंडिंग जुटाने का आरोप है.

बता दें कि ISIS के संदिग्ध मोहसिन अहमद को 6 अगस्त को बटला हाउस से गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के अनुसार NIA की टीम को संदिग्ध आरोपी के संबंध में जानकारी मिली थी कि वह सोशल मीडिया पर ISIS का प्रोपेगेंडा चला रहा है, जिसके बाद NIA की टीम ने 6 अगस्त की शाम जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में छापामारी की और संदिग्ध मोहसीन को गिरफ्तार किया. NIA ने मोहसिन को 7 अगस्त को पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया और सात दिनों की हिरासत की मांग की. कोर्ट ने मोहसिन को एक दिन की NIA हिरासत में भेजने का आदेश दिया. एनआईए ने दोबारा 8 अगस्त को उसे कोर्ट में पेश किया, जिसमें कोर्ट ने उसे 16 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.