नई दिल्ली: जेबीटी टीचर भर्ती घोटाले में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल में आईफोन इस्तेमाल कर रहे थे. यह खुलासा जेल प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में हुआ है. वहीं उनके बेटे अजय चौटाला से नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. जेल प्रशासन इनके पास मोबाइल एवं मादक पदार्थ आने को लेकर छानबीन कर रहा है.
कोर्ट ने दोषी ठहराया
जानकारी के अनुसार हरियाणा में जेबीटी टीचर घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. दोनों को अदालत ने इस मामले में दोषी करार दिया था. ओमप्रकाश चौटाला तिहाड़ के जेल संख्या दो के वार्ड नंबर तीन में बंद हैं. इसी जेल में छोटा राजन और शहाबुद्दीन भी हाई रिस्क वार्ड में बंद है.
जेल प्रशासन ने की छापेमारी
जेल सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह जेल में एक खास टीम बनाकर उन्हें छापेमारी के लिये भेजा गया था. लगभग 20 लोगों की यह टीम जेल संख्या दो में तड़के छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान वह वार्ड संख्या तीन में पहुंचे, जहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला बंद हैं.
ओमप्रकाश चौटाला वहां सो हुए थे. वहां पास में ही एक टेबल पर आईफोन रखा हुआ मिला. उसे जब्त कर लिया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि यह मोबाइल उनके सेवादार के पास रहता है. यह भी बताया जा रहा है कि अजय चौटाला के बैरक से कुछ नशीला पदार्थ मिला है, लेकिन अभी जेल प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है.
तिहाड़ जेल में बढ़ रहा मोबाइल का इस्तेमाल
सूत्रों के अनुसार तिहाड़ जेल में मोबाइल इस्तेमाल की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसकी वजह से तिहाड़ प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. उधर तिहाड़ प्रशासन लगातार छापेमारी कर कैदियों से मोबाइल बरामद करने में जुटा हुआ है.