ETV Bharat / state

Electrocution Case: रिपोर्ट से होगा खुलासा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसकी लापरवाही से हुई महिला की मौत - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से हुई महिला की मौत के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कार्यालय को पत्र भेजा था. यह टीम जांच की बुधवार शाम तक रिपोर्ट देगी कि इसके लिए कौन-कौन जिम्मेदार है?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर पर शनिवार को करंट लगने से हुई महिला की मौत के मामले में अब उत्तर रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है. इस रिपोर्ट से साफ हो पाएगा कि आखिर हादसे की वजह क्या रही और इसके लिए कौन विभाग जिम्मेदार है?

दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उत्तर रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस ने निरीक्षण कराने के लिए उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कार्यालय को पत्र भेजा था. भारतीय रेल में रेलवे का विद्युत विभाग सेफ्टी आडिट और निरीक्षण के लिए उत्तरदायी है.

इसकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक पुलिस को मिल सकती है. टीम अपनी रिपोर्ट में बताएगी कि हादसे की वजह क्या रही? टीम को यह भी रिपोर्ट देना है कि हादसे के लिए रेलवे का कौन-सा विभाग और कौन अधिकारी जिम्मेदार है? यह भी पता चलेगा कि बिजली के केबल की गुणवत्ता कैसी थी? केबल खुली हुई क्यों थी? क्या उसकी देखभाल करने वालों ने लापरवाही बरती? दरअसल, घटना वाले दिन दिल्ली पुलिस की एफएसएल टीम ने निरीक्षण किया था. उसकी रिपोर्ट जल्द आयेगी. साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट की वजह से मौत होने की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ेंः Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

गौरतलब है कि साक्षी आहूजा अपने दो बच्चों, माता, पिता, भाई और बहन के साथ गत रविवार सुबह वंदे भारत ट्रेन से चंडीगढ़ जाने वाली थीं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उन्हें करंट का जोर का झटका लगा, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः Electrocution Case: पोस्टमार्टम के बाद साक्षी का शव पहुंचा घर, भावुक हुए परिजन

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर पर शनिवार को करंट लगने से हुई महिला की मौत के मामले में अब उत्तर रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग की रिपोर्ट का इंतजार है. इस रिपोर्ट से साफ हो पाएगा कि आखिर हादसे की वजह क्या रही और इसके लिए कौन विभाग जिम्मेदार है?

दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उत्तर रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस ने निरीक्षण कराने के लिए उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कार्यालय को पत्र भेजा था. भारतीय रेल में रेलवे का विद्युत विभाग सेफ्टी आडिट और निरीक्षण के लिए उत्तरदायी है.

इसकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक पुलिस को मिल सकती है. टीम अपनी रिपोर्ट में बताएगी कि हादसे की वजह क्या रही? टीम को यह भी रिपोर्ट देना है कि हादसे के लिए रेलवे का कौन-सा विभाग और कौन अधिकारी जिम्मेदार है? यह भी पता चलेगा कि बिजली के केबल की गुणवत्ता कैसी थी? केबल खुली हुई क्यों थी? क्या उसकी देखभाल करने वालों ने लापरवाही बरती? दरअसल, घटना वाले दिन दिल्ली पुलिस की एफएसएल टीम ने निरीक्षण किया था. उसकी रिपोर्ट जल्द आयेगी. साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट की वजह से मौत होने की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ेंः Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

गौरतलब है कि साक्षी आहूजा अपने दो बच्चों, माता, पिता, भाई और बहन के साथ गत रविवार सुबह वंदे भारत ट्रेन से चंडीगढ़ जाने वाली थीं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उन्हें करंट का जोर का झटका लगा, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः Electrocution Case: पोस्टमार्टम के बाद साक्षी का शव पहुंचा घर, भावुक हुए परिजन

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.