ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD: क्रॉस वोटिंग के चलते हारी भाजपा, नरेला जोन में आप ने बिना बहुमत मारी बाजी - नरेला जोन में आप ने बिना बहुमत मारी बाजी

नॉर्थ एमसीडी में मंगलवार को आंतरिक चुनाव (North MCD Internal Election) संपन्न हो गए. क्रॉस वोटिंग और नाराज महिला पार्षदों के चलते भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. नाराज भाजपा पार्षद ज्योति रछोया चुनाव से नदारद रहीं. आप (AAP) ने नरेला की चेयरमैन सीट पर कब्जा किया.

Internal elections held in North MCD, AAP won without majority in Narela zone
नॉर्थ एमसीडी आंतरिक चुनाव
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्ली : नॉर्थ एमसीडी में मंगलवार को आखिरकार वार्ड कमेटी के चुनाव (North MCD Internal Election) की प्रक्रिया संपन्न हो गई. सब लोगों की नजरें वार्ड कमेटी के चुनाव में नरेला जोन के चुनावों पर थी, जहां AAP और भाजपा में बराबरी की कड़ाके की टक्कर थी. ऐसा ही आज देखने को मिला भी, जहां चुनाव शुरू होने के वक्त पार्षदों में मतदान के समय मोबाइल फोन होने को लेकर जबरदस्त बहस AAP और भाजपा में देखने को मिली, जिसके बाद आखिरकार चुनावों की प्रक्रिया शुरू हुई.


नरेला वार्ड कमेटी के चुनाव की बात करें तो पिछले 2 साल से यह चुनाव बेहद दिलचस्प होते रहे हैं. इस साल भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां सिर्फ 9 वोट होने के बावजूद भी आप ने नरेला जोन में चेयरमैन पद पर जीत हासिल करके कब्जा किया. दरअसल आप को नरेला में चेयरमैन पद पर जीत भाजपा के महिला पार्षदों की नाराजगी और क्रॉस वोटिंग के जरिए प्राप्त हुई है.

नरेला जोन में आप ने बिना बहुमत मारी बाजी

नरेला जोन में चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पद पर चुनाव के मद्देनजर कुल 22 पार्षदों ने वोट डालने थे, जिसमें 16 चुने हुए पार्षद और 6 नॉमिनेटेड पार्षद थे, जिसमें आप के पास सिर्फ 9 पार्षदों का ही समर्थन था, लेकिन इसके बावजूद भी आप ने जीत दर्ज की, जिसकी सबसे बड़ी वजह भाजपा की महिला पार्षदों की नाराजगी है.

भाजपा की नांगलोई से पार्षद ज्योति रछोया ने जहां अपनी नाराजगी के चलते चुनाव में आई ही नहीं. वहीं दो पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की, जिसके चलते नरेला में आप के चेयरमैन पद उम्मीदवार को 1 वोट से जीत हासिल हुई.

सूत्रों की मानें तो सविता खत्री के साथ एक और भाजपा के पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की है, जिसकी वजह से AAP को जीत हासिल हुई है, जबकि नरेला जोन के डिप्टी चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा को जीत तो मिली है, लेकिन इसे कॉन्सोलेशन प्राइस के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सिटी एसपी आप की निर्विरोध जीत, भाजपा कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार

नरेला जोन के चुनावों में जीत हासिल करके AAP ने निगम के आखिरी साल में भाजपा को एक बड़ा झटका दिया है. साथ ही अगले साल होने वाले निगम के मुख्य चुनाव के मद्देनजर अपनी जमीन और मजबूत करना भी शुरू कर दी है. हालांकि नरेला जोन में आए चेयरमैन पद के चुनाव के नतीजों के बाद नॉर्थ एमसीडी में भाजपा के नेतृत्व पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि भाजपा के 3 पार्षदों ने चुनाव में समर्थन नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-नॉर्थ एमसीडी में सियासी दांव-पेच के बीच टले चुनाव

नॉर्थ एमसीडी में आज सभी वार्ड कमेटी के साथ स्थाई समिति के दो पदों पर चुनाव संपन्न हो गए. वार्ड कमेटी के लिए सिविक सेंटर में चुनाव कराए गए, जहां 4 जोन में भाजपा को निर्विरोध रूप से जीत मिली. वहीं आम आदमी पार्टी को सिटी एसपी जोन में निर्विरोध रूप से जीत मिली है, जबकि नरेला जोन में दोनों AAP और BJP के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. चेयरमैन पद पर जहां AAP ने कब्जा जमाया वहीं डिप्टी चेयरमैन पद पर भाजपा को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD और CSC के बीच करार, जनता को मिलेगी 816 केंद्रों की सुविधा

नई दिल्ली : नॉर्थ एमसीडी में मंगलवार को आखिरकार वार्ड कमेटी के चुनाव (North MCD Internal Election) की प्रक्रिया संपन्न हो गई. सब लोगों की नजरें वार्ड कमेटी के चुनाव में नरेला जोन के चुनावों पर थी, जहां AAP और भाजपा में बराबरी की कड़ाके की टक्कर थी. ऐसा ही आज देखने को मिला भी, जहां चुनाव शुरू होने के वक्त पार्षदों में मतदान के समय मोबाइल फोन होने को लेकर जबरदस्त बहस AAP और भाजपा में देखने को मिली, जिसके बाद आखिरकार चुनावों की प्रक्रिया शुरू हुई.


नरेला वार्ड कमेटी के चुनाव की बात करें तो पिछले 2 साल से यह चुनाव बेहद दिलचस्प होते रहे हैं. इस साल भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां सिर्फ 9 वोट होने के बावजूद भी आप ने नरेला जोन में चेयरमैन पद पर जीत हासिल करके कब्जा किया. दरअसल आप को नरेला में चेयरमैन पद पर जीत भाजपा के महिला पार्षदों की नाराजगी और क्रॉस वोटिंग के जरिए प्राप्त हुई है.

नरेला जोन में आप ने बिना बहुमत मारी बाजी

नरेला जोन में चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन पद पर चुनाव के मद्देनजर कुल 22 पार्षदों ने वोट डालने थे, जिसमें 16 चुने हुए पार्षद और 6 नॉमिनेटेड पार्षद थे, जिसमें आप के पास सिर्फ 9 पार्षदों का ही समर्थन था, लेकिन इसके बावजूद भी आप ने जीत दर्ज की, जिसकी सबसे बड़ी वजह भाजपा की महिला पार्षदों की नाराजगी है.

भाजपा की नांगलोई से पार्षद ज्योति रछोया ने जहां अपनी नाराजगी के चलते चुनाव में आई ही नहीं. वहीं दो पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की, जिसके चलते नरेला में आप के चेयरमैन पद उम्मीदवार को 1 वोट से जीत हासिल हुई.

सूत्रों की मानें तो सविता खत्री के साथ एक और भाजपा के पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की है, जिसकी वजह से AAP को जीत हासिल हुई है, जबकि नरेला जोन के डिप्टी चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा को जीत तो मिली है, लेकिन इसे कॉन्सोलेशन प्राइस के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सिटी एसपी आप की निर्विरोध जीत, भाजपा कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार

नरेला जोन के चुनावों में जीत हासिल करके AAP ने निगम के आखिरी साल में भाजपा को एक बड़ा झटका दिया है. साथ ही अगले साल होने वाले निगम के मुख्य चुनाव के मद्देनजर अपनी जमीन और मजबूत करना भी शुरू कर दी है. हालांकि नरेला जोन में आए चेयरमैन पद के चुनाव के नतीजों के बाद नॉर्थ एमसीडी में भाजपा के नेतृत्व पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि भाजपा के 3 पार्षदों ने चुनाव में समर्थन नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-नॉर्थ एमसीडी में सियासी दांव-पेच के बीच टले चुनाव

नॉर्थ एमसीडी में आज सभी वार्ड कमेटी के साथ स्थाई समिति के दो पदों पर चुनाव संपन्न हो गए. वार्ड कमेटी के लिए सिविक सेंटर में चुनाव कराए गए, जहां 4 जोन में भाजपा को निर्विरोध रूप से जीत मिली. वहीं आम आदमी पार्टी को सिटी एसपी जोन में निर्विरोध रूप से जीत मिली है, जबकि नरेला जोन में दोनों AAP और BJP के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. चेयरमैन पद पर जहां AAP ने कब्जा जमाया वहीं डिप्टी चेयरमैन पद पर भाजपा को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD और CSC के बीच करार, जनता को मिलेगी 816 केंद्रों की सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.