ETV Bharat / state

दिल्ली-इलाहाबाद रूट पर इंटरलॉकिंग का काम, रेलयात्री हो सकते हैं परेशान

रेल अधिकारियों ने बताया कि अजायबपुर पर नई रेलवे लाइन बिछाई गई है. इस रूट पर रेलगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अतिरिक्त लाइन की जरूरत थी.

दिल्ली-इलाहाबाद रूट पर इंटरलॉकिंग का काम etv bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे की ओर से दिल्ली-इलाहाबाद रूट पर पड़ने वाले अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस कारण कुछ गाड़ियों को स्टेशन पर रोका जा रहा और कुछ को रोककर चलाया जा रहा है. लिहाजा, रूट पर सफर करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है.

Interlocking work on Delhi-Allahabad route
रेलयात्री हो सकते हैं परेशान

रेलगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही
रेल अधिकारियों ने बताया कि अजायबपुर पर नई रेलवे लाइन बिछाई गई है. इस रूट पर रेलगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अतिरिक्त लाइन की जरूरत थी. अब इसका काम भी हो रहा है. अधिकारियों ने कहा कि नई लाइन को मौजूदा लाइनों से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस काम के चलते रेलवे नई दिल्ली से दादरी और दनकौर की ओर जाने वाली ईएमयू ट्रेनों को अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है.

Interlocking work on Delhi-Allahabad route
भारतीय रेल

यात्रियों की संख्या कम रहती
रेलवे ने कहा है कि शनिवार और रविवार को यात्रियों की संख्या कम रहती है. ऐसे में कम लोगों को ही इससे परेशानी होगी.

शनिवार को (आज) ये गाड़ियां अजायबपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी

  • 64110 नई दिल्ली-अलीगढ़ इएमयू,
  • 64582 दिल्ली-हाथरस किला
  • 64114 नई दिल्ली-अलीगढ़ इएमयू
  • 64102 दिल्ली-अलीगढ़
  • 64108 दिल्ली-खुर्जा

रविवार को ये गाड़ियां अजायबपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी

  • 64104 दिल्ली-दनकौर,
  • 64167 पलवल-टूंडला,
  • 64152 दिल्ली-अलीगढ़,
  • 64584 दिल्ली-अलीगढ़

रोककर चलाई जाने वाली गाड़ियां

  • 12398 नई दिल्ली से गया 11 अगस्त को
  • 12419 गोमती एक्सप्रेस 12 से 21 अगस्त तक
  • 64112/64107 शकूरबस्ती दनकौर ईएमयू गाजियाबाद पर ही खत्म हो जाएगी.

नई दिल्ली: रेलवे की ओर से दिल्ली-इलाहाबाद रूट पर पड़ने वाले अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस कारण कुछ गाड़ियों को स्टेशन पर रोका जा रहा और कुछ को रोककर चलाया जा रहा है. लिहाजा, रूट पर सफर करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है.

Interlocking work on Delhi-Allahabad route
रेलयात्री हो सकते हैं परेशान

रेलगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही
रेल अधिकारियों ने बताया कि अजायबपुर पर नई रेलवे लाइन बिछाई गई है. इस रूट पर रेलगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अतिरिक्त लाइन की जरूरत थी. अब इसका काम भी हो रहा है. अधिकारियों ने कहा कि नई लाइन को मौजूदा लाइनों से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस काम के चलते रेलवे नई दिल्ली से दादरी और दनकौर की ओर जाने वाली ईएमयू ट्रेनों को अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है.

Interlocking work on Delhi-Allahabad route
भारतीय रेल

यात्रियों की संख्या कम रहती
रेलवे ने कहा है कि शनिवार और रविवार को यात्रियों की संख्या कम रहती है. ऐसे में कम लोगों को ही इससे परेशानी होगी.

शनिवार को (आज) ये गाड़ियां अजायबपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी

  • 64110 नई दिल्ली-अलीगढ़ इएमयू,
  • 64582 दिल्ली-हाथरस किला
  • 64114 नई दिल्ली-अलीगढ़ इएमयू
  • 64102 दिल्ली-अलीगढ़
  • 64108 दिल्ली-खुर्जा

रविवार को ये गाड़ियां अजायबपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी

  • 64104 दिल्ली-दनकौर,
  • 64167 पलवल-टूंडला,
  • 64152 दिल्ली-अलीगढ़,
  • 64584 दिल्ली-अलीगढ़

रोककर चलाई जाने वाली गाड़ियां

  • 12398 नई दिल्ली से गया 11 अगस्त को
  • 12419 गोमती एक्सप्रेस 12 से 21 अगस्त तक
  • 64112/64107 शकूरबस्ती दनकौर ईएमयू गाजियाबाद पर ही खत्म हो जाएगी.
Intro:नई दिल्ली: रेलवे की ओर से दिल्ली-इलाहाबाद रूट पर पड़ने वाले अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. यहां कुछ गाड़ियों को स्टेशन पर नहीं रोका जा रहा जबकि कुछ को रोककर भी चलाया जा रहा है. लिहाजा, रुट पर सफर करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है.


Body:रेल अधिकारियों ने बताया कि अजायबपुर पर नई रेलवे लाइन बिछाई गई हैं. इस रूट पर रेलगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अतिरिक्त लाइन की जरूरत थी और आखिरकार इसका काम हो रहा है. नई लाइन को मौजूदा लाइनों से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस काम के चलते रेलवे नई दिल्ली से दादरी और दनकौर की ओर जाने वाली ईएमयू ट्रेनों को अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है. यहां रेलवे ने कहा है कि शनिवार और रविवार को यात्रियों की संख्या कम रहती है ऐसे में कम लोगों को ही इससे परेशानी होगी. आज (शनिवार) को ये गाड़ियां अजायबपुर नहीं रुकेंगी... -- 64110 नई दिल्ली-अलीगढ़ इएमयू, -- 64582 दिल्ली-हाथरस किला -- 64114 नई दिल्ली-अलीगढ़ इएमयू -- 64102 दिल्ली-अलीगढ़ -- 64108 दिल्ली-खुर्जा कल (रविवार) को ये गाड़ियां अजायबपुर नहीं रुकेंगी... -- 64104 दिल्ली-दनकौर, -- 64167 पलवल-टूंडला, -- 64152 दिल्ली-अलीगढ़, -- 64584 दिल्ली-अलीगढ़ रोककर चलाई जाने वाली गाड़ियां 12398 नई दिल्ली से गया 11 अगस्त को, 12419 गोमती एक्सप्रेस 12 से 21 अगस्त तक और 64112/64107 शकूरबस्ती दनकौर ईएमयू गाजियाबाद पर ही खत्म हो जाएंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.