ETV Bharat / state

मौलाना साद को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश, इसके बाद होगी पूछताछ

क्राइम ब्रांच ने अब वकील के माध्यम से मौलाना साद को निर्देश दिया है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ करेगी.

Instructions to Maulana Saad to conduct corona test
मौलाना साद को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Apr 20, 2020, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: निजामुद्दीन स्थित मरकज से फैले कोरोना को लेकर एफआईआर दर्ज हुए 20 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक मौलाना साद क्राइम ब्रांच की जांच में शामिल नहीं हुए हैं. क्राइम ब्रांच ने अब वकील के माध्यम से मौलाना साद को निर्देश दिया है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही क्राइम ब्रांच की टीम उनसे आमने सामने पूछताछ करेगी.

मौलाना साद को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश
जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन स्थित मरकज से 2361 जमातियों को बाहर निकाला गया था. इनमें से 1100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. कई जमातियों की मौत भी हो चुकी है. क्राइम ब्रांच ने इस घटना को लेकर बीते 31 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में मरकज प्रमुख मौलाना साद सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस एफआईआर के दर्ज होने पर मौलाना साद सेल्फ क्वारन्टीन में चले गए थे.

कोरोना टेस्ट करा पुलिस के सामने हों पेश

मौलाना साद बीते 14 अप्रैल को अपना क्वारन्टीन पूरा कर चुके हैं. लेकिन अभी तक वह पुलिस की जांच में शामिल नहीं हुए हैं. जांच में शामिल होने से पहले उन्होंने क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर उनसे एफआईआर की कॉपी मांगी है. इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को निर्देश दिए हैं कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं जो उन्होंने अभी तक नहीं करवाया है. इस टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही क्राइम ब्रांच की टीम यह तय करेगी कि उनसे आगे पूछताछ आमने-सामने करनी है या नहीं. अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो क्राइम ब्रांच उनके इलाज होने तक इंतजार करेगी.


17 लोगों से पूछताछ कर चुकी क्राइम ब्रांच

मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद सहित 18 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. इनमें से मौलाना साद के तीन बेटों सहित 17 लोगों के साथ क्राइम ब्रांच पूछताछ कर चुकी है. वहीं मौलाना साद अभी तक पुलिस के समक्ष ना तो पेश हुए हैं और ना ही संतोषजनक जवाब दिए हैं. उधर मौलाना साद के अधिवक्ता का दावा है कि वह जांच में पूरी तरीके से सहयोग करने को तैयार हैं.

नई दिल्ली: निजामुद्दीन स्थित मरकज से फैले कोरोना को लेकर एफआईआर दर्ज हुए 20 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक मौलाना साद क्राइम ब्रांच की जांच में शामिल नहीं हुए हैं. क्राइम ब्रांच ने अब वकील के माध्यम से मौलाना साद को निर्देश दिया है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही क्राइम ब्रांच की टीम उनसे आमने सामने पूछताछ करेगी.

मौलाना साद को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश
जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन स्थित मरकज से 2361 जमातियों को बाहर निकाला गया था. इनमें से 1100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. कई जमातियों की मौत भी हो चुकी है. क्राइम ब्रांच ने इस घटना को लेकर बीते 31 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में मरकज प्रमुख मौलाना साद सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस एफआईआर के दर्ज होने पर मौलाना साद सेल्फ क्वारन्टीन में चले गए थे.

कोरोना टेस्ट करा पुलिस के सामने हों पेश

मौलाना साद बीते 14 अप्रैल को अपना क्वारन्टीन पूरा कर चुके हैं. लेकिन अभी तक वह पुलिस की जांच में शामिल नहीं हुए हैं. जांच में शामिल होने से पहले उन्होंने क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर उनसे एफआईआर की कॉपी मांगी है. इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को निर्देश दिए हैं कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं जो उन्होंने अभी तक नहीं करवाया है. इस टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही क्राइम ब्रांच की टीम यह तय करेगी कि उनसे आगे पूछताछ आमने-सामने करनी है या नहीं. अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो क्राइम ब्रांच उनके इलाज होने तक इंतजार करेगी.


17 लोगों से पूछताछ कर चुकी क्राइम ब्रांच

मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद सहित 18 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. इनमें से मौलाना साद के तीन बेटों सहित 17 लोगों के साथ क्राइम ब्रांच पूछताछ कर चुकी है. वहीं मौलाना साद अभी तक पुलिस के समक्ष ना तो पेश हुए हैं और ना ही संतोषजनक जवाब दिए हैं. उधर मौलाना साद के अधिवक्ता का दावा है कि वह जांच में पूरी तरीके से सहयोग करने को तैयार हैं.

Last Updated : Apr 20, 2020, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.