नई दिल्ली: निजामुद्दीन स्थित मरकज से फैले कोरोना को लेकर एफआईआर दर्ज हुए 20 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक मौलाना साद क्राइम ब्रांच की जांच में शामिल नहीं हुए हैं. क्राइम ब्रांच ने अब वकील के माध्यम से मौलाना साद को निर्देश दिया है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. इस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही क्राइम ब्रांच की टीम उनसे आमने सामने पूछताछ करेगी.
कोरोना टेस्ट करा पुलिस के सामने हों पेश
मौलाना साद बीते 14 अप्रैल को अपना क्वारन्टीन पूरा कर चुके हैं. लेकिन अभी तक वह पुलिस की जांच में शामिल नहीं हुए हैं. जांच में शामिल होने से पहले उन्होंने क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर उनसे एफआईआर की कॉपी मांगी है. इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को निर्देश दिए हैं कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएं जो उन्होंने अभी तक नहीं करवाया है. इस टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही क्राइम ब्रांच की टीम यह तय करेगी कि उनसे आगे पूछताछ आमने-सामने करनी है या नहीं. अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो क्राइम ब्रांच उनके इलाज होने तक इंतजार करेगी.
17 लोगों से पूछताछ कर चुकी क्राइम ब्रांच
मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद सहित 18 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. इनमें से मौलाना साद के तीन बेटों सहित 17 लोगों के साथ क्राइम ब्रांच पूछताछ कर चुकी है. वहीं मौलाना साद अभी तक पुलिस के समक्ष ना तो पेश हुए हैं और ना ही संतोषजनक जवाब दिए हैं. उधर मौलाना साद के अधिवक्ता का दावा है कि वह जांच में पूरी तरीके से सहयोग करने को तैयार हैं.