नई दिल्ली/नोएडा: कभी-कभी देखा गया है कि लोगों को मदद जहां फोन करने पर नहीं मिल पाती, लेकिन सोशल मीडिया का इस्तेमाल कारगर साबित होता है. ऐसा ही कुछ नोएडा में देखने को मिला, जब पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 112 पर पीड़ित को मदद नहीं मिली तो उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया. ऐसा करने पर उसे तत्काल मदद मिल गई.
मामला नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र का है, जहा शुक्रवार-शनिवार रात को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर पैदल जा रहे व्यक्ति को घायल कर दिया. घटनास्थल के पास से गुजर रहे एक राहगीर ने यूपी पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने डायल 112 पर कई बार यह बताने के लिए काल किया कि सेक्टर-93ए स्थित नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. फोन नहीं मिलने पर राहगीर ने घायल को मदद पहुंचाने के लिए ट्विटर पर यूपी पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद तत्काल पीड़ित को पुलिस की मदद मिली. फिलहाल पुलिस घायल के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी अभी नहीं जुटा पाई है. वहीं टक्कर मारने वाले वाहन का भी पता नहीं चल पाया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से रात 11 बजे के बाद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को ट्विटर के माध्यम से घायल की जानकारी दी गई. जिसपर तत्काल नोएडा कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल को आपरेट कर रहे मीडिया सेल ने फेज 2 थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के चलते घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहा उसका उपचार चल रहा है.
नोएडा के थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घायल के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला था, जिससे उसकी पहचान की जा सके. युवक के सिर और पैर के अलावा शरीर के अलग-अलग हिस्से में चोट लगी थी. वाहन और चालक की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली जा रही है. वहीं उस समय रोड से गुजरने वाले वाहनों की भी डिटेल निकाली जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: पकड़ा गया साइबर ठगों का गैंग, इंग्लिश सीख कर विदेशियों के साथ ठगी करते थे ठगी
नोएडा पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार
होली से पूर्व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के लिए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के पुलिस सहित अन्य विभाग भी जुड़े हुए हैं. इसी क्रम में आज थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक ऐसे शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, जो अपने साथी के साथ मिलकर ऑनलाइन एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी का कारोबार चला रहा था. वहीं दूसरी गिरफ्तारी पुलिस कमिश्नर द्वारा बनाई गई नारकोटिक्स सेल के द्वारा की गई. जिसमें कार में रखकर एनसीआर क्षेत्र में गांजे की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनों ही गिरफ्तारियां शनिवार को की गई. तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: पांच साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार