नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने संगठन के महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम "Super Shakti SHE" के संबंध में महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में "Super Shakti SHE" कार्यक्रम की शुरुआत की थी. कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है.
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी. हर स्तर पर महिलाएं युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेंगी. इसी क्रम में दिल्ली में 15 अगस्त को प्रदेश स्तर पर, हर जिला स्तर पर और हर विधानसभा स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए देशभर की महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमें उनकी मदद कर सशक्त कर सके. इसके साथ-साथ भारतीय युवा कांग्रेस 14 अगस्त को इंदिरा फेलोशिप की भी शुरुआत कर रही है, जिसके तहत राजनीति की क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को मदद की जा सके.
वहीं, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि वर्तमान समय में देश भर में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर अनेकों प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के चलते उन्हें आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. इस असमानता को दूर करने के लिए युवा कांग्रेस ने "Super Shakti SHE" कार्यक्रम की शुरुआत की है. ताकि देश की हर महिला अपने हक और हिस्सेदारी के लिए किसी पर भी निर्भर न रहें. राहुल गांधी ने हमेशा प्रयास किया है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आए, इसके चलते युवा कांग्रेस ने संगठन स्तर पर 33% महिला आरक्षण के तहत संगठन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी हो, इसका प्रयास किया है.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि जब तक भारत की हर महिला अपने आप में सशक्त नहीं होती तब तक भारत एक मजबूत राष्ट्र नहीं बन सकता.
ये भी पढ़ें : 'मेरी माटी मेरा देश' व 'हर घर तिरंगा' यात्रा को केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, कहा- PM मोदी का सपना सच हो रहा
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी बढ़ाई, संवेदनशील इलाकों को किया गया चिह्नित