नई दिल्ली: राजधानी में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर दिल्लीवासियों में चिंता भी बढ़ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर ट्वीट किया है.
चिंतित न हों दिल्लीवासी: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली की जनता कोरोना को लेकर परेशान न हो. कोरोना के बढ़ते मामलों पर हम बराबर निगरानी कर रहे हैं. स्थितियों के मुताबिक अस्पतालों में आइसीयू बेड भी बड़ा दिए जाएंगे.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा-
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कुछ अस्पतालों में नॉर्मल और आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाएंगे. हम इस पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. इसको लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करें.