नई दिल्ली: निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. पिछले दो दिनों के दौरान 53 कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जबकि 536 व्यक्तियों को संदेह के आधार पर दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में रखा गया है.
1810 लोगों को किया गया है क्वॉरेंटाइन
आपको बता दें कि हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज से निकाले गए लोगों का इलाज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. जिनमें से 1810 लोगों को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भर्ती किया गया है.
वही कोरोना के संदेह के आधार पर 536 लोगों को दिल्ली के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पिछले दो दिनों के दौरान दिल्ली में तब्लीगी मरकज से निकाले गए 53 कोरोनावायरस संक्रमित लोगों को भी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.
32 लोगों में आज पाया गया कोरोना संक्रमण
गौरतलब है कि आज यानी बुधवार को दिल्ली में कुल 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 29 मरीज मरकज से ताल्लुक रखते हैं. वही तीन डॉक्टरों में भी आज कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिनमें से 2 डॉक्टरों ने पिछले दिनों विदेश यात्रा की थी, जबकि एक डॉक्टर के करीबी रिश्तेदार विदेश से कुछ दिन पहले ही लौटा थे.