अरविंद केजरीवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए ये प्रमुख बातें कही:-
- कल से बंद हो जाएंगे युवाओं के सभी वैक्सीनेशन सेंटर
- केंद्र सरकार ने जितने वैक्सीन भेजे थे वो खत्म
- जैसे ही और वैक्सीन मिलेगी फिर शुरु होंगे ये सेंटर
- दिल्ली को हर महीने 80 लाख डोज की जरूरत
- जून के महीने में केंद्र सरकार ने और कम किया दिल्ली का कोटा
- केंद्र सरकार ने जून में सिर्फ 8 लाख वैक्सीन देने की बात कही है.
- दिल्ली में अभी तक 50 लाख लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन
- दिल्ली को 2.50 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है.
- यही रफ्तार रही तो दिल्ली के एडल्ट को वैक्सीनेट करने में लगेंगे 30 महीने
- दिल्ली के लोगों को बचाने का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन
केजरीवाल के केंद्र सरकार को सुझाव
- 24 घंटे के अंदर सभी कंपनियों को मिले वैक्सीन फार्मूला
- कंपनियों को युद्ध स्तर पर वैक्सीन बनाने के आदेश दें
- सभी विदेशी वैक्सीन को तुरंत अनुमति दी जाए
- भारत सीधे विदेशी कंपनियों से बात करे
- विदेशों में जरूरत से ज्यादा भंडारित वैक्सीन लेने की मांग करे केंद्र सरकार
- सभी वैक्सीन उत्पादन कंपनियों को तुरंत मिले वैक्सीन बनाने की अनुमति
- दिल्ली को जल्द वैक्सीन मिले और कोटा बढ़ाया जाए.