ETV Bharat / state

ध्रुव त्यागी मर्डर केस: इलाके में तनाव, बाजार की रौनक गायब - Delhi News

मोती नगर के मुख्य मार्केट के कारोबारियों से ईटीवी भारत ने वहां मौजूदा कारोबार की स्थिति को लेकर बातचीत की तो उनका दर्द सामने आया.

बाजारों में पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : May 17, 2019, 9:58 AM IST

Updated : May 17, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोती नगर का बसई दारापुर इलाका कुछ दिन पहले तक गुलजार था. रमजान के मौके पर बाजार सजे हुए थे और यहां के कारोबारी हो रही बिक्री से बेहद खुश थे, लेकिन 11 मई की रात यहां हुई ध्रुव त्यागी की हत्या ने बाजार का नजारा ही बदलकर रख दिया.

बाजारों में पसरा सन्नाटा

अब यहां चारों तरफ तनाव फैला हुआ है. कारोबार ठप हो गया है. गुरुवार को माहौल इतना खराब था कि यहां दुकानें बंद करनी पड़ी.

बाजार पड़ा ठप्प
मोती नगर के मुख्य मार्केट के कारोबारियों से ईटीवी भारत ने कारोबार की स्थिति को लेकर बातचीत की तो उनका दर्द सामने आ गया.

कारोबारियों ने बताया कि बीते पांच दिनों से उनका कारोबार अचानक ठप सा हो गया है. 11 मई तक सब ठीक चल रहा था. यहां सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते थे और दोनों ही धर्म के लोग खरीदारी करने के लिए आते थे.

बीते रविवार को हुई ध्रुव त्यागी की हत्या से न सिर्फ इलाके में तनाव की स्थिति है बल्कि कारोबारी भी ग्राहक को तरस रहे हैं. तनावपूर्ण माहौल होने के चलते लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं.

बाजार रहता था गुलजार
कारोबारियों ने बताया कि रमजान के महीने में उनकी मार्केट बेहद गुलजार रहती है. हर साल इस समय उनका कारोबार बढ़ जाता है. लोग दुकानों पर काफी खरीददारी करने के लिए आते थे. इस बार भी रमजान शुरु होते ही दुकान में बिक्री बढ़ने लगी थी, लेकिन तभी यह घटना घटित हो गई.

कारोबारियों की माने तो उनके ज्यादातर ग्राहक बसई दारापुर और सुदर्शन पार्क इलाके से ही खरीददारी करने आते हैं, लेकिन इस तनाव भरे माहौल में कोई खरीददारी करने नहीं आ रहा है. गुरुवार को तो माहौल इस कदर तनावपूर्ण था कि उन्होंने सुबह से दुकानें तक नहीं खोली.

इलाके में पुलिस बल तैनात
बसई दारापुर इलाके में तनावपूर्ण माहौल को ध्यान में रखते हुए इस इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इलाके के माननीय लोगों से भी पुलिस संपर्क कर उनसे शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही इलाके में हालात सामान्य हो जाएंगे और बाजार भी एक बार फिर गुलजार होंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मोती नगर का बसई दारापुर इलाका कुछ दिन पहले तक गुलजार था. रमजान के मौके पर बाजार सजे हुए थे और यहां के कारोबारी हो रही बिक्री से बेहद खुश थे, लेकिन 11 मई की रात यहां हुई ध्रुव त्यागी की हत्या ने बाजार का नजारा ही बदलकर रख दिया.

बाजारों में पसरा सन्नाटा

अब यहां चारों तरफ तनाव फैला हुआ है. कारोबार ठप हो गया है. गुरुवार को माहौल इतना खराब था कि यहां दुकानें बंद करनी पड़ी.

बाजार पड़ा ठप्प
मोती नगर के मुख्य मार्केट के कारोबारियों से ईटीवी भारत ने कारोबार की स्थिति को लेकर बातचीत की तो उनका दर्द सामने आ गया.

कारोबारियों ने बताया कि बीते पांच दिनों से उनका कारोबार अचानक ठप सा हो गया है. 11 मई तक सब ठीक चल रहा था. यहां सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते थे और दोनों ही धर्म के लोग खरीदारी करने के लिए आते थे.

बीते रविवार को हुई ध्रुव त्यागी की हत्या से न सिर्फ इलाके में तनाव की स्थिति है बल्कि कारोबारी भी ग्राहक को तरस रहे हैं. तनावपूर्ण माहौल होने के चलते लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं.

बाजार रहता था गुलजार
कारोबारियों ने बताया कि रमजान के महीने में उनकी मार्केट बेहद गुलजार रहती है. हर साल इस समय उनका कारोबार बढ़ जाता है. लोग दुकानों पर काफी खरीददारी करने के लिए आते थे. इस बार भी रमजान शुरु होते ही दुकान में बिक्री बढ़ने लगी थी, लेकिन तभी यह घटना घटित हो गई.

कारोबारियों की माने तो उनके ज्यादातर ग्राहक बसई दारापुर और सुदर्शन पार्क इलाके से ही खरीददारी करने आते हैं, लेकिन इस तनाव भरे माहौल में कोई खरीददारी करने नहीं आ रहा है. गुरुवार को तो माहौल इस कदर तनावपूर्ण था कि उन्होंने सुबह से दुकानें तक नहीं खोली.

इलाके में पुलिस बल तैनात
बसई दारापुर इलाके में तनावपूर्ण माहौल को ध्यान में रखते हुए इस इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इलाके के माननीय लोगों से भी पुलिस संपर्क कर उनसे शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही इलाके में हालात सामान्य हो जाएंगे और बाजार भी एक बार फिर गुलजार होंगे.

Intro:नई दिल्ली
मोती नगर का बसई दारापुर इलाका कुछ दिन पहले तक गुलजार था. रमजान के मौके पर बाजार सजे हुए थे और यहां के कारोबारी हो रही बिक्री से बेहद खुश थे. लेकिन 11 मई की रात यहां हुई ध्रुव त्यागी की हत्या ने बाजार का नजारा ही बदलकर रख दिया. अब यहां चारों तरफ तनाव फैला हुआ है और कारोबार ठप हो गया है. गुरुवार को माहौल इतना खराब था कि यहां दुकानें बंद करनी पड़ी.


Body:मोती नगर की मुख्य मार्केट के कारोबारियों से ईटीवी ने वहां मौजूदा कारोबार स्थिति को लेकर बातचीत की तो उनका दर्द सामने आ गया. कारोबारियों ने बताया कि बीते पांच दिनों से उनका कारोबार अचानक ठप सा हो गया है. 11 मई तक सब ठीक चल रहा था. यहां सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते थे और दोनों ही धर्म के लोग खरीदारी करने के लिए आते थे. लेकिन बीते रविवार को हुई ध्रुव त्यागी की हत्या से न केवल इलाके में तनाव की स्थिति है बल्कि कारोबारी भी ग्राहक को तरस रहे हैं. तनावपूर्ण माहौल होने के चलते लोग खरीदारी के लिए ही नहीं निकल रहे हैं.


रमजान के महीने में गुलजार रहता था बाजार

कारोबारियों ने बताया कि रमजान के महीने में उनकी मार्केट बेहद गुलजार रहती है. प्रत्येक वर्ष इस समय उनका कारोबार बढ़ जाता है. लोग दुकानों पर काफी खरीदारी करने के लिए आते थे. इस बार भी रमजान शुरु होते ही दुकान में बिक्री बढ़ने लगी थी, लेकिन तभी यह घटना घटित हो गई. कारोबारियों की माने तो उनके अधिकांश ग्राहक बसई दारापुर और सुदर्शन पार्क इलाके से ही खरीदारी करने आते हैं. लेकिन इस तनाव भरे माहौल में कोई खरीदारी करने नहीं आ रहा है. गुरुवार को तो माहौल इस कदर तनावपूर्ण था कि उन्होंने सुबह से दुकान तक नहीं खोली.



Conclusion:फिलहाल पुलिस बल इलाके में तैनात
बसई दारापुर इलाके में तनावपूर्ण माहौल को ध्यान में रखते हुए इस इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इलाके के माननीय लोगों से भी पुलिस संपर्क कर उनसे शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही इलाके में हालात सामान्य हो जाएंगे और बाजार भी एक बार फिर गुलजार होंगे.
Last Updated : May 17, 2019, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.