नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मॉनसून आए दो दिन ही दिन हुआ है, लेकिन इससे जून में बारिश सामान्य से ऊपर पहुंच चुकी है. अब तक की बारिश की बात करें तो छह महीने से कम समय में सामान्य से लगभग दोगुनी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मंगलवार सुबह का अधिकतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियत रिकॉर्ड किया गया है, जिसके चलते दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. तस्वीरें दिल्ली के धौला कुआं और आईटीओ है. जहां देख सकते हैं कि देर रात बारिश के कारण गाड़ियां रेंगते हुए नजर आ रही है.
दिल्ली में बीती रात कई इलाकों में भारी बारिश हुई. इसके बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्व-मध्य, उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी भारत में चार-पांच दिन तक बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में भी पांच दिन तक हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. मंगलवार को मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मंगलावर को हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन देर शाम तक घने बादलों के बावजूद बारिश नहीं हुई. कुछ इलाकों में सुबह 8:30 बजे के बाद बूंदाबांदी हुई. बारिश न होने के बावजूद ठंडी हवाएं चल रही थी. इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 69 से 98 प्रतिशत रहा.
ये भी पढ़ें : WEATHER UPDATE : इन राज्यों में पहुंचा मानसून, हरियाणा और पंजाब में भी जल्द होगी बारिश