ETV Bharat / state

Ghaziabad में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, 26 अवैध तमंचे बरामद - लोनी बोर्डर पुलिस

गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौराना पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है. जबकि, उसका साथी भागने में सफल रहा.

डीसीपी (ग्रामीण) रवि कुमार
डीसीपी (ग्रामीण) रवि कुमार
author img

By

Published : May 7, 2023, 9:08 PM IST

डीसीपी (ग्रामीण) रवि कुमार.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम सेवाधाम चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टीला शहबाजपुर के जंगल में बने एक कमरे में अवैध तमंचा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. सूचना पर थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम और थाना लोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने शहबाजपुर में दबिश दी.

दबिश के दौरान पुलिस को कमरे के अन्दर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन होता दिखाई दिया. मौके से 11 अवैध तमंचा 315 बोर, एक अवैध तमंचा 12 बोर, 14 अवैध तमंचे अधबने और अवैध तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये गए. मौके पर अवैध तमंचे का निर्माण कर रहे एक आरोपी फरीद को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, फरीद सहारनपुर का मूल निवासी है. पूछताछ के दौरान फरीद ने बताया कि वो और उसका साथी सरफराज दोनों मिलकर अलग अलग जगह पर किसी भी जंगल में एकान्त स्थान देखकर नए अवैध तमंचों को बनाते हैं और पुरानों तमंचों को ठीक करते हैं. साथ ही तमंचों को लोगों को बेचते हैं. फरीद पर लूट व आर्म्स एक्ट के गाजियाबाद में पहले से पांच मुकदमा दर्ज है.

यह भी पढ़ेंः Rain in Delhi: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

डीसीपी (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि अभी इस मामले में और तहकीकात की जा रही है कि यह दोनों कब से अवैध तमंचे बना रहे थे. अवैध तमंचा बनाने के बाद यह लोग कहां और किसको बेचते थे. यह लोग जगह बदल कर अवैध तमंचे बनाने का काम किया करते थे. इनके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे/ इसका पता लगाया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता ने की दिल्ली में फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग

डीसीपी (ग्रामीण) रवि कुमार.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम सेवाधाम चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टीला शहबाजपुर के जंगल में बने एक कमरे में अवैध तमंचा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. सूचना पर थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम और थाना लोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने शहबाजपुर में दबिश दी.

दबिश के दौरान पुलिस को कमरे के अन्दर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन होता दिखाई दिया. मौके से 11 अवैध तमंचा 315 बोर, एक अवैध तमंचा 12 बोर, 14 अवैध तमंचे अधबने और अवैध तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये गए. मौके पर अवैध तमंचे का निर्माण कर रहे एक आरोपी फरीद को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, फरीद सहारनपुर का मूल निवासी है. पूछताछ के दौरान फरीद ने बताया कि वो और उसका साथी सरफराज दोनों मिलकर अलग अलग जगह पर किसी भी जंगल में एकान्त स्थान देखकर नए अवैध तमंचों को बनाते हैं और पुरानों तमंचों को ठीक करते हैं. साथ ही तमंचों को लोगों को बेचते हैं. फरीद पर लूट व आर्म्स एक्ट के गाजियाबाद में पहले से पांच मुकदमा दर्ज है.

यह भी पढ़ेंः Rain in Delhi: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

डीसीपी (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि अभी इस मामले में और तहकीकात की जा रही है कि यह दोनों कब से अवैध तमंचे बना रहे थे. अवैध तमंचा बनाने के बाद यह लोग कहां और किसको बेचते थे. यह लोग जगह बदल कर अवैध तमंचे बनाने का काम किया करते थे. इनके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे/ इसका पता लगाया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता ने की दिल्ली में फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.