नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से 22 मार्च से विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया.
वहीं आईआईटी दिल्ली ने शैक्षणिक कैलेंडर में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत मानी जाएगी जो कि 28 जून तक रहेगी. वहीं सेमेस्टर 2019-20 के लिए क्लास 2 जुलाई से शुरू होगी.
सिलेबस पूरा करने के लिए लगेंगी अतिरिक्त क्लास
बता दें कि लॉकडाउन में पढ़ाई का नुकसान होने की वजह से अकादमिक सत्र 2019-20 के दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई लिए अतिरिक्त समय भी निर्धारित किया गया है, जिससे समय पर सिलेबस पूरा किया जा सके. इसके अलावा अब शनिवार को भी क्लास लगेंगी.
![IIT Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-iit-delhi-7201753_22042020105505_2204f_1587533105_151.jpg)
अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगी नए सत्र की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
वहीं फाइनल ईयर के छात्रों के लिए परीक्षा जुलाई के अंत में और फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती है. इसके अलावा अगस्त के पहले सप्ताह से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू होगी.