नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार को तस्करी के लिए ले जाई जा रही दवाइयां जब्त की हैं. कस्टम की टीम ने एयरपोर्ट पर दो इंडियन और एक यूक्रेन नागरिक को पकड़ा है. उनके पास से एक करोड़ 23 लाख की मेडिसिन बरामद की गई है.
कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर शौकत अली ने इसे लेकर आज जानकारी दी है. ज्वाइंट कमिश्नर के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने टर्मिनल 3 के ग्रीन चैनल पार करने के बाद तीनों को पकड़ा. शक के आधार पर पूछताछ की गई. वहीं जांच में आरोपियों के बैग से एक करोड़ 23 लाख रुपये की मेडिसिन मिली.
![igi airport custom seized medicines worth 1 crore 23 lakhs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-custommedicines-dl10005_28072021093406_2807f_1627445046_362.jpg)
![igi airport custom seized medicines worth 1 crore 23 lakhs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-custommedicines-dl10005_28072021093406_2807f_1627445046_330.jpg)
पूछताछ में दो आरोपियों ने इससे पहले भी 30 लाख और 25 लाख रुपये की मेडिसिन लाने की बात बताई. आरोपियों से अभी भी पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को ही CISF की टीम ने एक यात्री से 6 सोने का सिक्के बरामद किए थे, इनकी कीमत 2 लाख बताई जा रही है. CISF के प्रवक्ता ने इसे लेकर जानकारी दी थी.