नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार दोपहर 3 बजे दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर लिंक अपलोड कर दिए गए हैं. दसवीं और बारहवीं के छात्र अपनी कक्षा के अनुसार, लिंक पर क्लिक कर अपने परीक्षा परिणाम के बारे में जान सकते हैं. इस दौरान जो डिटेल मांगी गई उसे ठीक से भरें, जिसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा.
आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 को शुरू हुईं थी जो 29 मार्च, 2023 तक चली थी. वहीं कक्षा 12वीं की आईएससी की परीक्षा 13 फरवरी, 2023 से शुरू हुई थी और 31 मार्च, 2023 को खत्म हुई थी. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, परीक्षा परिणाम एसएमएस के जरिए भी देखे जा सकते हैं और छात्र डिजिलॉकर अकाउंट पर अपनी आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को डिजीलॉकर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
इसके अतिरिक्त छात्र digilocker.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपनी विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) और इंडेक्स नंबर आदि विवरणों के साथ लॉग इन करना होगा. गौरतलब है कि इस साल आईएससी और सीआईएससीई की 10वीं, और 12वीं कक्षा के लिए लगभग 2.5 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
बात करें लड़कियों और लड़कों के बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन की, तो एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. दसवीं कक्षा में जहां 99.21% लड़कियां पास हुई हैं, वहीं 98.71% लड़के पास हुए हैं. दूसरी तरफ बारहवीं कक्षा में 98.01% लड़कियां और 95.96 लड़के पास हुए हैं. इस बार आईसीएसई में छात्रों के पास होने का प्रतिशत 98.94% और आईएससी पास प्रतिशत 96.93% रहा. इन परीक्षाओं में कुल 2,37,631 छात्र हुए थे, जिसमें 1,28,131 लड़के (53.92 प्रतिशत) और 1,09,500 लड़कियां (46.08 प्रतिशत) पास हुई थीं.
आईएससी द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में 51,781 लड़के और 46,724 लड़कियां शामिल हुई थीं. इनमें से 49,687 लड़के और 45,796 लड़कियां पास हुईं हैं. जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें अपनी आंसर कॉपी की दोबारा जांच कराने का मौका दिया जाएगा.
आईएससी रीजन के अनुसार परीक्षा परिणाम
नॉर्थ 96.51%
ईस्ट 96.63%
वेस्ट 98.34%
साउथ 99.20%
आईसीएसई रीजन के अनुसार पास प्रतिशत
नॉर्थ 98.65%
ईस्ट 98.47%
वेस्ट 99.81%
साउथ 99.69%